भारतीय शेयर बाजार में FPI निवेश बना सकता है नया रिकॉर्ड!

बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि साल 2024 में यही ट्रेंड जारी रहेगा

भारतीय शेयर बाजार में FPI निवेश बना सकता है नया रिकॉर्ड!

फोटो साभार: TV9 भारतवर्ष

फोटो साभार: TV9 भारतवर्ष

FPI Data: विदेशी निवेशकों को भारतीय बाजार पर भरोसा बढ़ रहा है. यही वजह है कि 2023 में विदेशी निवेशकों ने भारत में लगभग 1.5 ट्रिलियन रुपये का निवेश किया है. अगर एफपीआई की निवेश की रफ्तार दिसंबर में भी ऐसी ही बनी रही तो इस महीने एफपीआई निवेश का नया रिकॉर्ड भी बन सकता है. बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि साल 2024 में यही ट्रेंड जारी रहेगा.

2023 में एफपीआई करेगा वापसी

साल 2021 में एफपीआई (Foreign Portfolio Investors) ने भारतीय बाजार में 25,752 करोड़ रुपये निवेश किए थे, जबकि साल 2020 में यह आंकड़ा 1.7 ट्रिलियन रुपये रहा था जो कि अब तक का सबसे ज्यादा निवेश है. साल 2019 में भारत में एफपीआई 1.01 ट्रिलयन रुपये रहा था लेकिन बीते साल 2022 में एफपीआई में गिरावट रही. हालांकि फिर इस साल फिर से विदेशी निवेश बेहतर स्थिति में दिख रहा है.

भारत में निवेश का विकल्प

विशेषज्ञों का कहना है कि देश की जीडीपी को लेकर सभी ग्लोबल एजेंसियों ने अच्छे अनुमान लगाए हैं. इसके अलावा, आर्थिक नीतियों की स्थिरता भी एफपीआई को आकर्षित कर रही है. हालांकि इस समय दुनिया भर में मंदी की आशंका जताई जा रही है. लगातार हो रहे युद्ध और क्रूड आयल के कारण महंगाई और ब्याज दरों में बदलाव के आसार हैं. ऐसे में आने वाले समय में यह तय करना मुश्किल है कि वैश्विक बाजार का क्या हाल रहेगा. ऐसे में, विदेशी निवेशकों को भारत में पैसा लगाने में ही भलाई नजर आ रही है. इस साल अब तक भारतीय इक्विटी बाजार में एफपीआई 1.5 ट्रिलियन रुपये निवेश कर चुके हैं. जबकि 60 हजार करोड़ रुपये डेट मार्केट में निवेश किए हैं. दिसंबर के पहले हफ्ते में लगभग 43 हजार करोड़ लगाए गए हैं. उम्मीद है कि अगर यही आंकड़ा साल के अंत तक जारी रहा तो 2023 एफपीआई के लिए बेस्ट साल भी बन सकता है.

Published - December 18, 2023, 03:30 IST