FOREX RESERVE: भारत में विदेशी मुद्रा भंडार ऑल टाइम हाई पर

भारत का विदेशी मुद्रा भंडार, पहली बार 650 बिलियन डॉलर के लेवल को पार कर गया.

Forex Reserve

FOREX RESERVE: अंतरराष्ट्रीय बाजार में उठा-पटक के बीच भारतीय शेयर बाजार में तेजी बनी हुई है. सेंसेक्स और निफ्टी अपने ऑल टाइम हाई पर कारोबार कर रहे हैं. इस बीच भारत के विदेशी मुद्रा भंडार (foreign exchange reserves) में भी उछाल दिख रहा है. अप्रैल के पहले हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार नए हाई लेवल पर पहुंच गया. भारत का विदेशी मुद्रा भंडार, पहली बार 650 बिलियन डॉलर के लेवल को पार कर गया.

भारत का विदेशी मुद्रा भंडार ऑल टाइम हाई पर
आरबीआई के ताजे आंकड़े (5 अप्रैल को समाप्त हुए सप्ताह के लिए) के अनुसार, चालू वित्त वर्ष का पहला सप्ताह समाप्त होने के बाद भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 648.56 बिलियन डॉलर पर पहुंच गया. यह भारत के विदेशी मुद्रा भंडार का सर्वकालिक उच्च स्तर यानी ऑल टाइम हाई है. पिछले हफ्ते के कारोबार के दौरान विदेशी मुद्रा भंडार में 2.98 बिलियन डॉलर बड़ी बढ़ोतरी हुई.

दो हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार में बड़ा उछाल
पिछले कुछ समय से भारतीय शेयर बाजार में भी तेजी बनी हुई है. इसी तरह, कुछ हफ्ते से भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में भी लगातर तेजी बनी हुई है. मार्च 2024 को समाप्त हुए कारोबारी सत्र के बाद भारतीय विदेशी मुद्रा भंडार 645.6 बिलियन डॉलर के नए उच्च स्तर पर पहुंच गया. पिछले वित्त के अंतिम हफ्ते में ट्रेडिंग सेशन के दौरान विदेशी मुद्रा भंडार में 2.95 बिलियन डॉलर की तेजी आई थी. कुल मिलाकर महज दो हफ्ते में ही विदेशी मुद्रा भंडार में करीब 6 बिलियन डॉलर की तेजी रही.

फॉरेन करेंसी एसेट और सोने में जबरदस्त तेजी
आरबीआई के अनुसार, 5 अप्रैल को समाप्त हुए कारोबारी हफ्ते में में सबसे ज्यादा योगदान वाले फॉरेन करेंसी एसेट में 549 मिलियन डॉलर की तेजी आई. सोने की वैल्यू में भी करीब 2.4 बिलियन डॉलर की बढ़ोतरी हुई है. इसके अलावा, आईएमएफ के पास रखा आरबीआई का भंडार भी इस दौरान 9 मिलियन डॉलर बढ़कर 4.67 बिलियन डॉलर हो गया.

Published - April 13, 2024, 12:48 IST