शेयर बाजार के कारोबारियों और निवेशकों के लिए वित्त वर्ष 2023-24 मोटा मुनाफा देने वाला रहा है. इस वर्ष निफ्टी ने 28.6 फीसद का रिटर्न दिया है. वहीं, निफ्टी मिडकैप ने 60.1 फीसद और निफ्टी स्मॉलकैप ने 69.7 फीसद का रिटर्न निवेशकों को दिया है. FY24 रिटर्न देने के मामले में निफ्टी दुनिया में दूसरे स्थान पर रहा है. 43.2 फीसद के रिटर्न के साथ जापान का निक्केई (Nikkei) पहले स्थान पर रहा.
निफ्टी ने किन सालों में दिया 26% से ज्यादा रिटर्न
पिछले 10 साल की बात करें तो ऐसा तीसरी बार है जब निफ्टी का रिटर्न 26 फीसद से ज्यादा रहा है. वित्त वर्ष 2014-15 में निफ्टी ने 26 फीसद का रिटर्न दिया था. पिछले 10 साल में सबसे ज्यादा रिटर्न निफ्टी ने वित्त वर्ष 2020-21 में दिया था जो 70.9 फीसद था. वित्त वर्ष 2019-20 में निफ्टी ने निवेशकों का 26 फीसद नुकसान कराया था.
किन सेक्टर्स का FY24 में रहा जलवा
वित्त वर्ष 2023-24 यानी अप्रैल से मार्च के दौरान बीएसई के सेक्टोरल सूचकांकों में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन रियल्टी का रहा. इस सेक्टर ने एक साल में 129.2 फीसद का रिटर्न देकर निवेशकों का पैसा दोगुना कर दिया. दूसरे स्थान पर पावर सेक्टर रहा जिसने 85.9 फीसद का रिटर्न दिया. कैपिटल गुड्स ने 77.3 फीसद, ऑटो ने 74 फीसद, टेलीकॉम्युनिकेशन सेक्टर ने 66.3 फीसद, एनर्जी ने 60.9 फीसद, हेल्थकेयर ने 60.2 फीसद, ऑयल एंड गैस सेक्टर ने 59 फीसद, मेटल ने 47 फीसद और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स ने 38.9 फीसद का रिटर्न दिया है.
FY24 के आखिरी दिन बाजार में रही तेजी
वित्त वर्ष के आखिरी कारोबारी सत्र में भारतीय शेयर बाजार जोरदार तेजी के साथ बंद हुए. रुपये के एक्सचेंज रेट में गिरावट का सेंटीमेंट होने के बावजूद इलेक्ट्रिसिटी, ऑटोमोबाइल और मेटल शेयरों में अच्छी मांग देखी गई. गुरुवार को बीएसई सेंसेक्स 655.04 अंक यानी 0.90 प्रतिशत की बढ़त के साथ 73,651.35 अंक पर बंद हुआ. दिन कारोबार के दौरान एक समय यह 1,194 अंक तक उछल गया था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 203.25 अंक चढ़कर 22,326.90 अंक पर बंद हुआ. साप्ताहिक आधार पर बीएसई सेंसेक्स 819.41 अंक यानी 1.12 प्रतिशत मजबूत हुआ, जबकि एनएसई निफ्टी 230.15 अंक यानी 1.04 प्रतिशत के लाभ में रहा.