बाजार की तेजी में मोटा मुनाफा देंगे ये दो शेयर

एक्‍सपर्ट ने दी MFSL और IRCTC में निवेश की सलाह.

बाजार की तेजी में मोटा मुनाफा देंगे ये दो शेयर

शेयर बाजार में लगातार दूसरे महीने भी तेजी बनी हुई है. बीएसई के सेंसेक्स फिर से 63,000 को छू रहा है. बैंक निफ्टी ने सोमवार को ऑल टाइम हाई का स्तर छुआ. विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) ने मई में अब तक भारतीय इक्विटी में करीब 37,316 करोड़ रुपए का निवेश किया है. निवेश के लिए सकारात्मक माहौल होने के कारण विदेशी निवेशकों का रुझान भारतीय बाजार में बढ़ा है. यही वजह है कि मार्केट अभी अच्‍छी स्थिति में है. निफ्टी ने 18,600 के स्तर पर पहुंच गया. ऐसे में शेयर बाजार में पैसा लगाने वालों के लिए ये सही समय साबित हो सकता है. इस बारे में स्टॉक मार्केट के एक्सपर्ट एवं मंत्री फिनमार्ट के फाउंडर अरुण कुमार मंत्री ने मैक्स फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (MFSL) औरIRCTC दो स्‍टॉक में पैसा लगाने की सलाह दी. तो कैसा है इन शेयरों का प्रदर्शन और इनमें मजूबती की क्या है वजह?

MFSL में दिखा बड़ा ब्रेकआउट
मैक्स फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड एक जीवन बीमा कंपनी है. यह कंपनी जीवन बीमा, पेंशन और हेल्थ सेगमेंट को कवर करने वाले और इससे जुड़े हुए प्रोडक्‍ट्स की एक रेंज मुहैया कराती है. मैक्स फाइनेंशियल सर्विसेज’ के स्टॉक में बीते महीनों में करीब 12 फीसद की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. एक्‍सपर्ट के मुताबिक ये बड़ा ब्रेकआउट कई हफ्ते बाद नजर आया है. ऐसे में इसमें खरीदारी की अच्‍छी संभावना है. अभी ये शेयर 697 रुपए के स्तर ट्रेड कर रहा है, जो आने वाले दिनों में 750 रुपए तक जा सकता है. जो लोग इसमें खरीदारी करना चाहते हैं वे 680 रुपए का स्‍टॉपलॉस लगाएं और इसका टारगेट 755 रुपए का है.

IRCTC के नतीजे से आ सकता है अच्‍छा मोमेंटम
IRCTC देश के रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में खानपान सेवाएं उपलब्‍ध कराने से लेकर रेलवे टिकट बुक करने के लिए भारतीय रेलवे की ओर से अधिकृत एकमात्र संस्था है. कंपनी सोमवार यानी 29 मई को अपने नतीजे जारी कर रही है. आईआरसीटीसी का शेयर टेक्निकल तौर पर मजबूत नजर आ रहा है. कंपनी जल्द ही अपने नतीजे जारी करने वाली है. एक्‍सपर्ट के मुताबिक अगर आईआरसीटीसी के नतीजे अच्‍छे आते हैं तो इसके स्‍टॉक में अच्‍छा मोमेंटम दिख सकता है. अभी ये शेयर 641 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहा है. इसमें खरीदारी के लिए 640 रुपए का स्टॉपलॉस लगाएं, वहीं इसका टारगेट 678 रुपए है. बता दें IRCTC ने दिसंबर तिमाही में शुद्ध लाभ में करीब 22 प्रतिशत की छलांग लगाते हुए 256 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज की थी.

Published - May 29, 2023, 04:34 IST