शेयर बाजार में 4 दिन की तेजी के बाद बुधवार को गिरावट देखने को मिली. निफ्टी दिन के कोराबार के दौरान 18,500 के नीचे भी फिसल गया था लेकिन बाजार बंद होने के बाद निफ्टी आधे फीसद की गिरावट के साथ 18,534 के स्तर पर बंद हुआ. शेयर बाजार में भले ही गिरावट देखने को मिली हो लेकिन तमाम शेयर ऐसे रहे जो गिरते बाजार में अच्छी तेजी के साथ बंद हुए. ऐसे ही शेयरों को तलाशने की कोशिश मनी9 की लगातार रहती है तो बाजार की स्थिती जैसी भी हो लेकिन निवेशकों को वो अच्छा मुनाफा देते हैं. इसी कड़ी में आज कोटक सिक्यरोरिटीज के रिसर्च हेड श्रीकांत चौहान अपने 3 पसंदीदा शेयरों में खरीद की सलाह लोगों को दी है ताकि अच्छा मुनाफ़ा कमाया जा सके.
CANARA BANK में एक्सपर्ट बुलिश
देश के 12 राष्ट्रीकृत बैंकों में से एक कैनरा बैंक में 330 रुपए के लक्ष्य के साथ 300 रुपए का स्टॉप लॉस लगाकर खरीद की सलाह है. इस बैंक ने मार्च 2023 को समाप्त तिमाही में अच्छा प्रदर्शन किया है. इस दौरान बैंक का शुद्ध लाभ दोगुना होकर 3,175 करोड़ रुपए हो गया, जो एक साल पहले 1,666 करोड़ रुपए था. ऐसे में आगे भी बैंक के बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है जिसे देखते हुए निवेशक इसके शेयर खरीदकर मुनाफ़ा कमा सकते हैं.
दौड़ रहा TATA MOTORS
वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने बीते कुछ सालों में निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है. कंपनी के वित्त वर्ष 23 के चौथे तिमाही नतीजों में भी कंपनी का रेवेन्यू 35 फीसदी बढ़ा है. नतीजे आने से पहले ही कंपनी के शेयर 52 हफ्ते के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए थे. एक्सपर्ट का कहना है कि अभी भी इस शेयर में खरीद के मौके हैं और निवेशक 550 रुपए के लक्ष्य के साथ 515 रुपए का स्टॉपलॉस लगाकर शेयरों की खरीद कर सकते हैं.
सुस्ती में Tech Mahindra में दम
टेक्नोलॉजी और सॉफ्टवेयर क्षेत्र की भारतीय कंपनी टेक महिंद्रा ने मंदी और वैश्विक सुस्ती के बीच भी वर्ष 23 के चौथे तिमाही नतीजों में 13 फ़ीसदी का उछाल दर्ज किया है. आज भी शेयरों में तेज़ी देखी गई और उम्मीद जताई जा रही है कि ये मोमेंटम आने वाले दिनों में बरकरार रहने वाला है. ऐसे में एक्सपर्ट की सलाह है कि 1160 रुपए के लक्ष्य के साथ 1080 रुपए का स्टॉपलॉस लगाकर इसके शेयरों में खरीदारी की जाए तो अच्छा मुनाफ़ा बन सकता है.