गर्मी में ये 4 शेयर कराएंगे मुनाफे़ की बारिश

United Spirits , Manappuram Finance,Larsen and Toubro और HUDCO में निवेश की दी एक्सपर्ट ने सलाह

गर्मी में ये 4 शेयर कराएंगे मुनाफे़ की बारिश

शेयर बाजार में मंगलवार तेज़ी रही. सेंसेक्स 418 अंक के उछाल के साथ 63,143 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी में भी 114 अंकों की तेजी देखने को मिली और ये 18,716 के स्तर पर बंद हुआ. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 19 में तेजी और 11 में गिरावट दर्ज की गई है. इस कारोबारी माहौल में जेएम फ़ाइनेंशियल लिमिटेड की सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अवनी भट्ट ने कुछ शेयर सुझाए हैं जिनसे निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं.

MCDOWELL-N का मुनाफ़ा उड़ा देगा होश
एल्कोहॉलिक वेबरेज कंपनी यूनाइटेड स्पिरिट्स का फ़ाइनेंशियल आउटलुक मज़बूत दिख रहा है. इसमें एक्सपर्ट ने 884 से 886 रुपए के भाव के आसपास निवेश की सलाह दी है. इसमें 942 रुपए का लक्ष्य होना चाहिए और 859 रुपए का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए.

L&T छू रहा ऊंचाई
आईटी, टेक्नोलॉजी और मैन्युफैक्चरिंग के क्षेत्र में Larsen and Toubro Ltd एक जानी-मानी कंपनी है. इसका वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही में लाभ भी 10 फ़ीसदी बढ़ा था और 24 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से कंपनी ने अपने निवेशकों को डिविडेंड देने की घोषणा की थी. आगे भी L&T का प्रदर्शन ज़बरदस्त रहने के आसार हैं. इसमें 2340 रुपए के आस पास 2550 रुपए का लक्ष्य रखकर खरीद की जा सकती है. 2280 रुपए पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह है.

MANAPPURAM में निवेश का होगा फ़ायदा
मणप्पुरम फ़ाइनेंस एक NBFC है. वित्त वर्ष 2023 में कंपनी ने 58 फ़ीसदी का शुद्ध मुनाफ़ा कमाया था. एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश हैं. ऐसे में इस शेयर में खरीद की जा सकती है. एक्सपर्ट ने इसके लिए 112 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 136 रुपए का लक्ष्य दिया है. अभी शेयर का मौजूदा भाव 121.65 रुपए है.

नया हाई बनाने के क़रीब HUDCO
हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HUDCO) एक सरकारी कंपनी है. इसने एक साल, 6 महीने और 1 महीने में निवेशकों को क्रमश: 73.68 फ़ीसदी, 8.78 फ़ीसदी और 10.36 फ़ीसदी है. एक्सपर्ट का अनुमान है जल्द ये शेयर अपने 52 हफ़्तों के हाई 62.40 रुपए को भी पार कर सकता है. अभी शेयर का मौजूदा भाव 60.70 रुपए है. एक्सपर्ट के मुताबिक इसमें 70 रुपए का लक्ष्य रखकर 53.75 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ निवेश किया जा सकता है.

Published - June 13, 2023, 04:55 IST