पोर्टफोलियो सुपर चार्ज कर देगा इस बैटरी कंपनी का शेयर

सेंसेक्स 365 प्वाइंट की गिरावट के साथ 65,322 के स्तर पर हुआ बंद

पोर्टफोलियो सुपर चार्ज कर देगा इस बैटरी कंपनी का शेयर
भारतीय शेयर बाज़ार हफ्ते के आखिरी दिन एफएमसीजी और बैंकिंग शेयरों में बिकवाली के चलते बाजार में गिरावट देखने को मिली और बाजार लाल निशान में बंद हुआ. शुक्रवार को कारोबार खत्म होने पर बीएसई सेंसेक्स 365 प्वाइंट की गिरावट के साथ 65,322 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 115 प्वाइंट की गिरावट के साथ 19,428 पर बंद हुआ. Mantri Finmart के फाउंडर और स्टॉक एक्सपर्ट अरुण मंत्री ने मौजूदा हालात को देखते हुए EXIDE और Ultratech Cement में निवेश की सलाह दी है.
EXIDE में है पॉवर
एक्साइड बैटरी बनाने वाली एक भारतीय मल्टीनेशनल कंपनी है. कंपनी ने हाल ही में घोषणा की है कि वो लीथियम आयन सेल का प्रोजेक्ट 2025 के आखिर तक शुरू कर देगी. इस बीच कंपनी के शेयरों में भी तेज़ी देखी जा रही है. शुक्रवार को कंपनी के शेयरों में 2 फीसदी से ज्यादा की तेज़ी आई. ये कंपनी बीते 6 महीने और एक साल की अवधि में भी क़रीब 50 फीसदी और 69 फीसदी निवेशकों को अच्छा रिटर्न दे चुकी है. अरुण मंत्री का कहना है कि अभी इस शेयर में 290 रुपए के लक्ष्य के लिए 265 रुपए का स्टॉपलॉस लगाकर खरीदारी की जा सकती है. फिलहाल शेयर 269 रुपए के करीब कारोबार कर रहा है.
मजबूत है UltraTech 
अल्ट्राटेक सीमेंट बिरला ग्रुप की कंपनी है. कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही में साल दर साल आधार पर लाभ में 6.6 फीसदी यानि 1,688 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी दर्ज की है. कंपनी की नेट बिक्री भी 16.73 फीसदी बढ़कर 17,519 रुपए हो गई है, जो पिछले वित्त वर्ष की जून तिमाही में 15,007 करोड़ रुपए थी. आगे भी कंपनी में ग्रोथ की उम्मीद मजबूत है. अरुण मंत्री ने UltraTech में 8,400 रुपए का लक्ष्य दिया है. उनका कहना है कि निवेशक 8,075 रुपए पर स्टॉपलॉस लगाकर इस शेयर की खरीद कर सकते हैं. अभी अल्ट्राटेक सीमेंट का शेयर 8,128 रुपए पर है.
Published - August 11, 2023, 05:37 IST