DSP MF ने लॉन्‍च किया DSP निफ्टी बैंक इंडेक्स फंड, 27 मई तक खुला है NFO

निफ्टी बैंक इंडेक्स ने निफ्टी 50 इंडेक्स की तुलना में बेहतर लॉन्ग टर्म रिटर्न दिया है.

mutual fund

DSP म्यूचुअल फंड ने डीएसपी निफ्टी बैंक इंडेक्स फंड (DSP Nifty Bank Index Fund) के लॉन्च की घोषणा की है. यह निफ्टी बैंक इंडेक्स को ट्रैक करने वाली एक ओपन-एंडेड स्‍कीम है. यह फंड निवेशकों को एक ही फंड से 12 सबसे लिक्विड और बड़े भारतीय बैंकिंग शेयरों में निवेश करने का मौका देता है. निफ्टी बैंक इंडेक्स निजी और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के कॉम्बिनेशन के साथ एक डाइवर्सिफाइड फंड है.

निफ्टी बैंक इंडेक्स ने निफ्टी से बेहतर दिया रिटर्न

ऐतिहासिक रूप से, निफ्टी बैंक इंडेक्स ने निफ्टी 50 इंडेक्स की तुलना में बेहतर लॉन्ग टर्म रिटर्न दिया है. जनवरी 2000 के बाद से, निफ्टी बैंक इंडेक्स निफ्टी 50 की तुलना में 67 गुना बढ़ गया है. हालांकि, फिलहाल निफ्टी बैंक इंडेक्स 5 साल के रोलिंग आधार पर निफ्टी 50 की तुलना में सबसे लंबे समय तक खराब प्रदर्शन करता देखा जा रहा है. इस वजह से यह सेक्‍टर वैल्‍यूएशन के मामले में अपने खुद के ऐतिहासिक औसत के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों की तुलना में उम्मीद से बेहतर स्थिति में है.

रिटर्न ऑन एसेट्स में सुधार

बैंकों के लिए रिटर्न रेश्यो और कैपिटल एडिक्वेसी जैसे प्रमुख फाइनेंशियल मैट्रिक्स में भी लगातार सुधार हो रहा है. भारतीय बैंकों की रिटर्न ऑन एसेट्स (RoA) 2018 के निचले स्तर से 3 गुना से ज्यादा बेहतर हुआ है. एनपीए भी निम्नतम स्तरों में से एक पर है. यह क्षेत्र अपने 10-वर्षीय औसत प्राइस-टू-बुक गुणक से केवल 5% प्रीमियम पर कारोबार कर रहा है. DSP निफ्टी बैंक इंडेक्स फंड का नया फंड ऑफर (NFO) 15 मई 2024 से सब्‍सक्रिप्‍शन के लिए खुला है और यह 27 मई 2024 को बंद हो जाएगा.

किन्हें करना चाहिए निवेश?

DSP म्यूचुअल फंड के पैसिव इन्वेस्टमेंट्स एंड प्रोडक्ट्स के सीएफए, हेड अनिल घेलानी ने कहा कि भारत जैसे तेजी से बढ़ते देश के लिए एक मजबूत बैंकिंग प्रणाली आर्थिक वृद्धि और विकास की चाबी है. DSP में, हम अपने निवेशकों के लिए सही समय पर सही प्रोडक्ट्स लाने का प्रयास करते हैं. हम खासकर निफ्टी बैंक इंडेक्स के लम्बे समय की पर्फॉर्मेंस के आधार पर लंबी अवधि वाले निवेशकों को DSP निफ्टी बैंक इंडेक्स फंड की सलाह देते हैं.

Published - May 16, 2024, 12:54 IST