ड्रोन कंपनी के IPO में पैसा बनाने का मौका, 24 गुना भर चुका है इश्यू

IPO Update: तीन और कंपनियों के खुले हैं आईपीओ, जानिए कहां है निवेश का मौका?

ड्रोन कंपनी के IPO में पैसा बनाने का मौका, 24 गुना भर चुका है इश्यू

IPO updates

IPO updates

घरेलू शेयर बाजार तेजी के नए आयाम स्थापित कर रहा है. बीएसई का सेंसेक्स ने बुधवार को जोरदार छलांग लगाते हुए 64,050 का स्तर छुआ. सेंसेक्स का यह अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है. पिछले तीन महीने में सेंसेक्स 10 फीसद से ज्यादा की बढ़त दर्ज कर चुका है. पिछले एक साल की तुलना में यह 20 फीसद ऊपर है. इस दौरान स्माल और मिडकैप शेयरों में और भी ज्यादा तेजी दर्ज हुई. पिछले तीन महीने में ही बीएसई का स्मालकैप इंडेक्स 24 फीसद से ज्यादा तेजी दर्ज कर चुका है. बाजार के इस तेजी के बीच कई छोटे आकार की कंपनियां अपने आईपीओ लेकर आई हैं. फिलहाल किस-किस आईपीओ में निवेश का मौका है, आइए जानते हैं-

IdeaForge Technology
ड्रोन बनाने वाले देश की प्रमुख कंपनी आइडिया फोर्ज टेक्नोलॉजी (IdeaForge Technology Ltd.) का आईपीओ (IPO) सोमवार को खुल गया. इस इश्यू में 30 जून तक निवेश किया जा सकता है. कंपनी की इस इश्यू के जरिए 567 करोड़ रुपए जुटाने की योजना है. कंपनी 240 करोड़ रुपए फ्रेश इश्यू के जरिए जुटाएगी जबकि 48,69,712 इक्विटी शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) लाया जाएगा. कंपनी की घरेलू ड्रोन मार्केट में करीब 50 फीसद हिस्सेदारी है. बुधवार तक यह आईपीओ 24 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हो चुका है. इस आईपीओ का प्राइस बैंड 638-672 रुपए निवेशकों के लिए लॉट साइज 22 शेयरों का है. यानी एक बार में कम से 22 शेयरों के लिए बोली लगानी होगी. यानी अपर बैंड पर 14,784 रुपए न्यूनतम निवेश करना होगा.

Cyient DLM
ऑटोमेशन से जुड़ी कंपनी Cyient DLM के IPO का प्राइस बैंड 250-265 रुपए प्रति शेयर है. यह IPO 27 जून को खुला जिसमें 30 जून तक निवेश कर सकते हैं. इस IPO से कंपनी की 592 करोड़ रुपए जुटाने की योजना है. फ्रेश इश्यू के जरिए कंपनी को 592 करोड़ रुपए मिलेंगे. यह कंपनी इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग सर्विसेज के कारोबार में है. इनके ग्राहकों में हनीवेल इंटरनेशनल, थेल्स और बीईएल शामिल है. कंपनी IPO के जरिए जुटाई गई रकम का इस्तमाल कर्ज भुगतान, वर्किंग कैपिटल पर होगा. बुधवार को 12 बजे तक यह आईपीओ पांच गुना से ज्यादा भर गया.

Pentagon Rubber
पेंटागन रबर (Pentagon Rubber) के IPO का प्राइस बैंड 65-70 रुपए प्रति शेयर है. यह IPO 26 जून से 30 जून तक खुलेगा. इस IPO के जरिए कंपनी की 16.17 करोड़ रुपए जुटाने की योजना है. फ्रेश इश्यू के जरिए कंपनी को 16.17 करोड़ रुपए मिलेंगे. यह कंपनी रबर कन्वेयर बेल्ट और ट्रांसमिशन बेल्ट के कारोबार में है. IPO से जुटाई गई रकम का इस्तमाल वर्किंग कैपिटल पर होगा. बुधवार 12 बजे तक यह आईपीओ करीब 18 गुना सब्सक्राइब हो गया.

Global Pet Industries
मोल्डिंग मशीन के कारोबार से जुड़ी Global Pet Industries का आईपीओ 28 जून को खुल गया. इस इश्यू में 3 जुलाई तक निवेश कर सकते हैं. कंपनी इस इश्यू का प्राइस 49 प्रति प्रति शेयर रखा है. कंपनी फ्रेश इश्यू जारी करे कुल 13.23 करोड़ रुपए जुटाएगी. इस रकम का इस्तेमाल कंपनी कारोबार के विस्तार पर करेगी.
इन IPO पर एक्सपर्ट की राय जानने के लिए देखिए हमारा खास शो वाह… क्या IPO है-

Published - June 28, 2023, 04:02 IST