अगले 2 महीने शेयर बाजार में उन कंपनियों के शेयरों की सेल लग सकती है जिनका IPO नहीं मिलने से निवेशकों को निराशा हुई थी. पिछले साल नवंबर और दिसंबर में लिस्ट हुई कंपनियों की प्री IPO लॉकइन अवधि खत्म हो रही है और उन कंपनियों के शेयर का हाल देखकर लग रहा है कि वे निवेशक अपने हिस्से के शेयर निकाल सकते है जो एक साल के लॉकइन की वजह से बंधे हुए थे, क्योंकि पिछले साल लिस्ट हुई कई कंपनियों के शेयर का भाव इश्यू प्राइस से बहुत नीचे है और तुलना अगर रिकॉर्ड ऊंचाई से की जाए तो शेयर का भाव आधा भी नहीं है.
नायका के शेयर का भाव रिकॉर्ड ऊंचाई से 61 फीसद नीचे
नवंबर में जिन 5 कंपनियों का लॉकइन खत्म हो रहा है उनका हाल देख लीजिए.. नायका के शेयर का भाव रिकॉर्ड ऊंचाई से 61 फीसद नीचे है और इश्यू प्राइस से 12 फीसद कम. कुछ ऐसा ही हाल Delhivery और PB Fintech का भी है. Fino Payment Bank का इश्यू प्राइस और रिकॉर्ड ऊंचाई लगभग एक जैसी ही है और मौजूदा भाव वहां से बहुत कम है. रही बात Paytm की, तो उसके शेयर का भाव तो कभी इश्यु प्राइस से ऊपर गया ही नहीं.
ये कंपनियां दे रही अच्छा रिटर्न
हालांकि ऐसा नहीं है कि पिछले साल नवंबर में लिस्ट हुई सभी कंपनियों के शेयर इश्यू प्राइस से नीचे हैं. कई कंपनियां ऐसी हैं, जो अपने IPO निवेशकों को अब भी अच्छा रिटर्न दे रही हैं, लेकिन रिकॉर्ड ऊंचाई से उनके भाव भी काफी नीचे हैं. ऐसी कंपनियों में Sapphire Foods, Rainbow Childrens, Paradeep Phosphates, Campus Active Wear, Tarsons Products और Go Fashion के नाम हैं.
अधिकतर स्टॉर्टअप्स की लिस्टिंग के बाद हुई पिटाई
अधिकतर स्टॉर्टअप्स की लिस्टिंग के बाद हुई पिटाई से निवेशकों का भरोसा टूटा है. ऐसे में आशंका है कि लॉकइन अवधि खत्म होने पर ऐसी कंपनियों के शेयरों में भी बिकवाली दिख सकती है जिनका प्रदर्शन लिस्टिंग के बाद ठीकठाक रहा है. रिपोर्ट्स की मानें तो पिछले साल नवंबर और दिसंबर में लिस्ट हुई कंपनियों के लगभग 25 हजार करोड़ रुपए के शेयर लॉकइन अवधि की वजह से बाजार में नहीं आए हैं और लॉकइन खत्म होने के साथ अगले 2 महीने में 8-12 हजार करोड़ के शेयर बाजार में बिकने के लिए पहुंच सकते हैं.
IPO में निवेश से दूर रहने की सलाह?
पिछले साल जब ये सभी कंपनियां IPO लेकर आईं थीं तो इनके बारे में कीर्तिगाथाएं सुनाई गईं थीं लेकिन अब बाजार के जानकार इनमें अधिकतर से दूर रहने की सलाह दे रहे हैं. Mantri FinMart के फाउंडर अरुण मंत्री का कहना है कि जो लोग इन कंपनियों में नया निवेश करना चाहते हैं, उन्हें बचना चाहिए क्योंकि बाजार में इनसे अच्छी वैल्यूएशन पर मजबूत फंडामेंटल वाले शेयर मौजूद हैं. मनी9 की सलाह है कि ऐसी किसी भी कंपनी में निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।