कनाडा स्थित फेयरफैक्स समूह समर्थित कंपनी गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस का शेयर गुरुवार को शेयर बाजारों में लिस्ट होने के बाद अपने निर्गम मूल्य 272 रुपए से 12 फीसद से अधिक की बढ़त के साथ बंद हुआ. BSE पर कंपनी के शेयर ने निर्गम मूल्य से 3.34 फीसद की बढ़त के साथ 281.10 रुपए पर कारोबार शुरू किया. बाद में यह 15.44 फीसद चढ़कर 314 रुपए पर पहुंच गया. अंत में यह 12.40 फीसद की बढ़त के साथ 305.75 रुपए पर बंद हुआ.
NSE-BSE पर लिस्टिंग
NSE पर यह 5.14 फीसद बढ़त के साथ 286 रुपए पर लिस्ट हुआ. कारोबार के अंत में यह 12.37 फीसद चढ़कर 305.65 रुपए पर बंद हुआ. कंपनी का बाजार मूल्यांकन 28,043.46 करोड़ रुपए रहा. BSE पर कंपनी के 18.56 लाख शेयरों और NSE पर 541.21 लाख शेयरों का कारोबार हुआ.
विराट कोहली निवेशकों शामिल
साधारण बीमा कंपनी गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) पिछले शुक्रवार को आखिरी दिन 9.6 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था. कंपनी ने 2,615 करोड़ रुपए के IPO के लिए मूल्य दायरा 258-272 रुपए प्रति शेयर तय किया था. क्रिकेटर विराट कोहली और उनकी पत्नी एवं अभिनेत्री अनुष्का शर्मा भी कंपनी के निवेशकों में शामिल हैं. उन्होंने IPO में कोई शेयर नहीं बेचा.