शेयर बाजार में बुधवार को दो दिनों की तेजी का सिलसिला थम गया. सेंसेक्स 223 अंक गिरकर 65393 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 55 अंक गिरकर 19384 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी बैंक आज 105 अंक गिरकर 44639 पर बंद हुआ. हालांकि आज मिड और स्मॉल कैप के शेयरों में तेजी देखने को मिली. स्टॉक एक्सपर्ट संतोष सिंह के मुताबिक इस कारोबारी माहौल में DCM Sriram industires और NCC में निवेश करके मुनाफ़ा कमाया जा सकता है.
DCM Shriram में मिलेगी मुनाफे की मिठास
डीसीएम श्रीराम (DCM Shriram) एक बहुधंधी कारोबार से जुड़ी कंपनी है. कंपनी का कारोबार चीनी, यूरिया, एल्कोहल, केमिकल्स और इंडस्ट्री फाइबर बनाने का है. इस कंपनी के शेयरों ने निवेशकों को एक महीने में 10.62 फीसदी, 6 महीने में 12.27 फीसदी और एक साल में 7 फीसदी का रिटर्न दिया है. अभी शेयर में गिरावट का दौर है. एक्सपर्ट का मानना है कि ये आने वाले दिनों में अच्छी तेज़ी दिखा सकता है. अभी शेयर का भाव 82.80 रुपए है और निवेशक कमाई के लिहाज़ से इसमें 105 रुपए के लक्ष्य के साथ निवेश कर सकते हैं. इसके साथ ही 79 रुपए पर स्टॉपलॉस लगाने के लिए कहा गया है.
NCC की नींव मज़बूत
नागर्जुन कंस्ट्रक्शन कंपनी (NCC) बड़ी इंडस्ट्रियल बिल्डिंग्स बनाने का काम करती है. कंपनी के पास 50 हज़ार करोड़ की ऑर्डर बुक है. इस कंपनी में अच्छी तेज़ी दिख रही है. बुधवार को कारोबारी सत्र के दौरान NCC का 6.20 फीसदी चढ़कर 135.30 रुपए पर पहुंच गया. एक्सपर्ट के मुताबिक अभी भी इस शेयर में 127 रुपए पर स्टॉपलॉस लगाकर 160 रुपए के लक्ष्य के साथ खरीद की जा सकती है.