Coal India Limited: सरकारी कोयला कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) अपने निवेशकों को अब तक का सबसे बड़ा डिविडेंड देने जा रही है. वित्त वर्ष 2024 के लिए कोल इंडिया लिमिटेड 30 रुपए डिविडेंड पर शेयर (DPS) पेआउट अपने निवेशकों को दे सकती है. नुवामा ने उम्मीद जताई है कि कोल इंडिया लिमिटेड के डीपीएस एस्टीमेट्स में पहले के 20 रुपए से ज्यादा आ सकता है. जिसके आधार पर सालाना डिविडेंड यील्ड 21 फीसदी के आसपास हो सकती है.
ये डिविडेंड पेआउट वित्त वर्ष 2024 की दूसरी छमाही में मिल सकती है. घरेलू ब्रोकरेज कंपनी नुवामा के मुताबिक कोल इंडिया के लिए अच्छे संकेत मिल रहे हैं और इस समय वैश्विक परिदृश्य को देखते हुए कोल इंडिया को ट्रिपल फायदे मिलते हैं. इसमें वॉल्यूम ग्रोथ, बेहतर ई-ऑक्शन प्राइस. ऐसे में, यह उम्मीद लगाईं जा रही है कि कंपनी इतिहास का सबसे बड़ा डिविडेंड दे सकती है. नुवामा के अनुसार, मानसून सीजन के खत्म होने और हाइड्रो-विंड पावर जेनेरेशन में गिरावट के कारण थर्मल पावर के लिए कोयले के डिमांड में तेजी देखी जा सकती है. वित्त वर्ष 2024 की दूसरी छमाही तक कोल इंडिया लिमिटेड पर इसका असर दिख सकता है.
नुवामा ने कोल इंडिया का EBITDA एस्टीमेट भी 8 फीसद से बढ़ाकर 9 फीसद कर दिया है. उसका कहना है कि ई-ऑक्शन के प्राइस और वॉल्यूम में बढ़ोतरी की उम्मीद है. नुवामा ने कहा है कि वित्त वर्ष 2025 के लिए कोल इंडिया का डीपीएस एस्टीमेट 25 रुपए प्रति शेयर रह सकता है जबकि वित्त वर्ष 2023 की डिविडेंड यील्ड 8.4 फीसद पर रही है. दरअसल, इस समय वैश्विक स्तर पर कोयले की कीमत में जबरदस्त तेजी देखी जा रही है. के ग्लोबल दामों में आ रही तेजी को देखते हुए ये कहा गया है कि ई-ऑक्शन प्रीमियम सितंबर में 106 फीसदी पर रह सकता है जबकि जून में ये 54 फीसदी पर था. वैश्विक औद्योगिक गतिविधियों में आ रही तेजी के असर से वैश्विक कोयले के दाम में तेजी आ रही है और ऐसे में कोल इंडिया को भी इसका फायदा मिलेगा.
Published - October 10, 2023, 04:28 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।