छोटे शेयरों ने दिया बड़ा मुनाफा, अभी कितनी और आएगी तेजी?

अनुकूल आर्थिक परिदृश्य की वजह से एसएंडपी बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स उच्चतम स्तर पर पहुंचा

छोटे शेयरों ने दिया बड़ा मुनाफा, अभी कितनी और आएगी तेजी?

शेयर बाजार में निवेश के लिए स्मॉलकैप शेयर अच्छे विकल साबित हो रहे हैं. (एसएंडपी बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स (S&P BSE Smallcap index) ने ऊंचाई का नया स्तर हासिल किया है. बुधवार को अपने कारोबारी सत्र के दौरान यह इंडेक्स 1.3 फीसद की बढ़ोतरी के साथ 31,565 अंकों की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया. इस तेजी में रेलवे, ऑटो और हॉस्पिटल क्षेत्र के शेयरों का बड़ा योगदान रहा. इससे पहले बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स 18 जनवरी, 2022 को 31,304 का उच्च स्तर पर रहा था.

दिग्गजों से बेहतर प्रदर्शन

बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स ने पिछले एक महीने में बाजार के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन किया है. एक महीने में इस इंडेक्स ने सात फीसद की बढ़ोतरी दर्ज की है. वहीं, इसकी तुलना में एसएंडपी बीएसई मिडकैप इंडेक्स (S&P BSE Midcap index) 6.4 फीसद बढ़ा है जबकि एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स ( S&P BSE Sensex) में 2.2 फीसद की बढ़ोतरी हुई है.

इन शेयरों ने मचाया धमाल

शेयर बाजार में बुधवार को कारोबार के दौरान स्मॉलकैप इंडेक्स के लगभग 91 शेयरों ने 52 हफ्ते की नई ऊंचाई को छू लिया जबकि इनमें से 28 शेयरों ने अब तक के सर्वोच्च उच्चतम स्तर को छू लिया. इन शेयरों में ऑरियनप्रो सॉल्युशंस (Aurionpro Solutions), एस्टर डीएम हेल्थकेयर (Aster DM Healthcare), KDDL, केईआई इंडस्ट्रीज (KEI Industries), महिंद्रा सीआईई ऑटोमोटिव (Mahindra CIE Automotive), टाइमैक्स ग्रुप इंडिया (Timex Group India) व वोल्टाएमपी ट्रांसफॉमर्स (Voltamp Transformers), सेंट्रम इलेक्ट्रॉनिक्स (Centum Electronics), ड्रीमफोक्स सर्विसेज (Dreamfolks Services), फ्यूजन माइक्रोफाइनैंस (Fusion Microfinance) शामिल हैं. इन शेयर्स में 3 फीसद से लेकर 6 फीसद तक की बढ़त दिखी.

क्या कहते हैं एक्सपर्ट?

मार्केट एक्सपर्ट्स को इस तेजी के बाद भी स्मॉलकैप में और बढ़त की संभावना दिख रही है. दरअसल, चीन के बजाय भारत में विदेशी निवेश आ रहा है, जिससे बाजार में मिडकैप व स्मॉलकैप में खुदरा निवेशकों की रुचि बनी रहेगी. दूसरी तरफ, निफ्टी के 18,000 के ऊपर बने रहने से व्यापक बाजार में तेजी बनी हुई है. ऐसे में मध्यम से लंबी अवधि में स्मॉलकैप इंडेक्स में कम से कम 15-20 फीसद की बढ़ोतरी हो सकती है. आरबीआई ने ब्याज दरों में बढ़ोतरी नहीं की है. इससे बाजार में और निवेश आएगा. एके प्रभाकर का कहना है कि निवेशकों चीन के बजाय भारत ज्यादा पसंद आ रहा है.

स्टॉक मार्केट एक्सपर्ट एवं मंत्री फिनमार्ट के फाउंडर अरुण मंत्री कहते हैं कि निवेशक बेहतर गुणवत्ता वाली स्मॉलकैप कंपनियों के शेयरों में निवेश पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है. दिवाली तक स्मॉलकैप इंडेक्स में 6 से 7 फीसद तक की तेजी आ सकती है. भारत में सामान्य मॉनसून की भविष्यवाणी और मौजूदा फसल वर्ष में रिकॉर्ड खाद्यान उत्पादन की उम्मीद भी बढ़ोतरी की तरफ इशारा कर रहा है. ऐसे में स्मालकैप इंडेक्स में शामिल शेयरों में निवेश का बढ़िया मौका है.

Published - June 8, 2023, 01:50 IST