BSE के दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ चार गुना बढ़कर 118 करोड़ रुपए हुआ

चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में एक्सचेंज का राजस्व 53 प्रतिशत बढ़कर रिकॉर्ड 367 करोड़ रुपए हो गया

BSE के दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ चार गुना बढ़कर 118 करोड़ रुपए हुआ

बीएसई का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ चार गुना बढ़कर 118 करोड़ रुपए हो गया हैशे, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 29.4 करोड़ रुपए रहा था. बीएसई ने बताया कि चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में एक्सचेंज का राजस्व 53 प्रतिशत बढ़कर रिकॉर्ड 367 करोड़ रुपए हो गया, जो एक साल पहले की अवधि में 240 करोड़ रुपए था.

बीएसई के प्रबंध निदेशक और सीईओ सुंदरमन राममूर्ति का कहना है कि वे मानव संसाधनों, नए उत्पादों, प्रौद्योगिकी बुनियादी ढांचे आदि के विकास में निवेश करना जारी रखेंगे. इस तरह से दीर्घकालिक विकास शेयरधारकों को आगे बढ़ाएंगे और वाइब्रेंट बीएसई 2025 के मिशन को पूरा करेंगे. समीक्षाधीन तिमाही में इक्विटी खंड में एक्सचेंज का औसत दैनिक कारोबार बढ़कर 5,922 करोड़ रुपए हो गया, जो सितंबर 2022 को समाप्त तिमाही में 4,740 करोड़ रुपए था.

इसके अलावा, बीएसई के निदेशक मंडल ने शुक्रवार को हुई बैठक में इंडिया इंटरनेशनल एक्सचेंज (आईएफएससी) लिमिटेड (इंडिया आईएनएक्स) में 22.36 करोड़ रुपए और इंडिया इंटरनेशनल एक्सचेंज (आईएफएससी) लिमिटेड (इंडिया आईसीसी) में 33.88 करोड़ रुपए के निवेश को मंजूरी दी.

Published - November 11, 2023, 02:59 IST