देश के सबसे पुराने स्टॉक एक्सचेंज BSE ने 28 मार्च से शुरू हो रहे T+0 सेटलमेंट के लिए 25 शेयरों की लिस्ट जारी कर दी है. बाजार नियामक ने कहा था कि इसकी शुरुआत 25 शेयरों से होगी. BSE ने इसकी लिस्ट जारी कर दी
BSE पर कल से इन स्टॉक्स में होगा T+0 सेटलमेंट
इसकी तैयारी लंबे समय समय से चल रही थी. इस सबंध में तीन महीने पहले Sebi ने कंसल्टेशन पेपर जारी किए थे और 12 जनवरी तक इस पर स्टेकहोल्डर्स की राय मांगी थी. सुझावों को देखते हुए पूंजी बाजार नियामक ने इसका फ्रेमवर्क जारी किया था.
21 मार्च को Sebi ने जारी किया था फ्रेमवर्क
21 मार्च को सेबी ने T+0 सेटलमेंट के लिए फ्रेमवर्क जारी किया था. T+0 सेटलमेंट का मतलब है कि आपने जिस दिन शेयरों की
खरीद-बिक्री की, उसी दिन आपके पैसे वापस आ जाएंगे. फ्रेमवर्क जारी करते हुए सेबी ने कहा था कि इसके बीटा वर्जन की शुरुआत 28 मार्च से स्टॉक एक्सचेंज के चुनिंदा 25 शेयरों में होगी.
कौन उठा सकते हैं T+0 सेटलमेंट का फायदा?
T+0 सेटलमेंट के लिए कारोबार में लिमिटेड ब्रोकर्स शामिल हो सकेंगे जबकि इसमें कोई भी निवेशक हिस्सा ले सकते हैं. इस सेटलमेंट का फायदा उठाने के लिए सुबह 9.30 से दोपहर 1.30 बजे तक की समयसीमा निर्धारित की गई है.
क्या है ट्रेड सेटलमेंट की हिस्ट्री?
फिलहाल भारतीय स्टॉक एक्सचेंजों पर आम तौर पर T+1 सेटलमेंट को फॉलो किया जाता है. इसे 2021 में प्रभावी किया गया था. इससे पहले 2003 से 2021 तक T+2 सेटलमेंट को फॉलो किया जाता रहा था. 2002 से 2003 सिर्फ एक साल के लिए T+3 सेटलमेंट लागू किया गया था. वहीं 2002 से पहले T+5 सेटलमेंट फॉलो किया जाता था.