एशिया इंडेक्स प्राइवेट लिमिटेड ने बीएसई इंडेक्स में बड़े बदलाव किए हैं. इसके तहत स्मॉलकैप, मिडकैप और लार्जकैप सूचकांकों में नए स्टॉक को शामिल किया गया है. बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स में जहां 54 स्टॉक जोड़े गए है, वहीं एसएंडपी बीएसई मिडस्मॉलकैप इंडेक्स में 57 स्टॉक को शामिल किया गया है. एसएंडपी बीएसई ऑलकैप इंडेक्स में भी 58 स्टॉक जोड़े गए हैं. लार्जकैप इंडेक्स में केवल एक ही बढ़ोतरी हुई है, जिसमें जियो फाइनेंशियल को जगह मिली है. ये बदलाव 18 मार्च से लागू होंगे.
जियो फाइनेंशियल को बीएसई ऑलकैप और लार्जमिडकैप इंडेक्स में भी जोड़ा गया है. बीएसई ने एसएंडपी मिडकैप इंडेक्स में तीन स्टॉक और लार्जमिडकैप इंडेक्स में 4 स्टॉक जोड़े हैं. टाटा टेक्नोलॉजीज, जेएसडब्ल्यू इंफ्रास्ट्रक्चर और भारतीय नवीकरणीय ऊर्जा विकास एजेंसी मिडकैप में शामिल किया गया है. वहीं हैप्पी फोर्जिंग्स, उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक, फेडबैंक फाइनेंशियल सर्विसेज, सेनको गोल्ड, नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट, साई सिल्क्स (कलामंदिर), आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी, इनोवा कैपटैब, गंधार ऑयल रिफाइनरी, यात्रा ऑनलाइन, सूरज एस्टेट डेवलपर्स और क्रेडो ब्रांड्स, वे स्टॉक हैं जो बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स में जोड़े गए हैं.
इंडेक्स से हटाए गए ये 8 स्टॉक
एशिया इंडेक्स ने जहां बीएसई सूचकांक में नए स्टॉक को जोड़ा है वहीं कुछ स्टॉक ऐसे भी हैं, जिन्हें हटाया गया है. बदलाव के तहत एसएंडपी बीएसई एसएमई आईपीओ इंडेक्स से आठ स्टॉक को हटा दिया गया है, इनमें एसवीजे एंटरप्राइजेज लिमिटेड, मैकफोस, इंडोंग टी कंपनी, आईटीसीओएनएस ई-सॉल्यूशंस, सीलमैटिक इंडिया, पैट्रन एक्जिम, रेसजेन और अमानया वेंचर्स शामिल है.