चंद्रयान-3 में मदद करने वाली कंपनियों की निकल पड़ी

लैंडिंग के पहले ही इस मिशन में सहयोग देने वाली कंपनियों के शेयर 33.32 फीसदी तक चढ़ गए.

चंद्रयान-3 में मदद करने वाली कंपनियों की निकल पड़ी

चंद्रयान-3 की चांद पर सफल लैडिंग ने भारत का डंका पूरे विश्व में बजाया है. इसी के साथ इस मिशन में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग देने वाली कंपनियों के शेयर भी रॉकेट बन गए हैं. इन कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में चंद्रयान की सफल लैंडिंग से पहले ही 20 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा जुड़ गए. बुधवार को चंद्रविजय के बाद गुरुवार को इन कोमानियों में जबरदस्त तेजी दिख रही है. इन कंपनियों को पिछले पांच दिनन जितना प्रॉफिट हुआ है उतनी रकम में 34 से ज्यादा चंद्रयान-3 जैसे अभियानों को अंतरिक्ष में भेजा जा सकता है. यानी चंद्रयान-3 की सफलता ने शेयर बाजार में भी हरियाली ला दी है. लैंडिंग के पहले ही इस मिशन में सहयोग देने वाली कंपनियों के शेयर 33.32 फीसदी तक चढ़ गए.

एयरोस्पेस की इन कंपनियों को लाभ

एयरोस्पेस व डिफेंस के क्षेत्र में काम करने वाली कंपनियों के शेयरों में जबर्दस्त तेजी बनी हुई है. इन कंपनियों को चंद्रयान-3 की सफलता का पूरा लाभ मिला है. पारस डिफेन्स के शेयर में जहां आज 7.09 रुपए की तेजी दिख रही है. चंद्रयान-3 की सफलता के बाद इनमें सहयोग करने वाली कई कंपनियों के शेयर में आज भी तेजी है. इतना ही नहीं, बताया जा रहा है कि आने वाले कुछ ही वर्षों में स्पेस ट्यूरिज्म कई लाख करोड़ रुपये का उद्योग बन जाएगा, और इसका सीधा लाभ इस क्षेत्र से जुड़ी कोमानियों के स्टॉक्स को मिलेगा.

इन शेयरों में आज भी तेजी
चंद्रयान की सफलता के बाद आज सुबह से ही इन कंपनियों के ज्यादातर शेयर में तेजी देख रही है. हालांकि चंद्रयान-3 की लॉन्चिंग के बाद और लैंडिंग से पहले तक इन कंपनियों के स्टॉक्स में 20,727 करोड़ (2.5 अरब डॉलर) का इजाफा हो चुका है. ये कंपनियां रॉकेट और इस तरह की मिशन से जुड़े प्रोडक्ट्स बनती हैं. इसमें रॉकेट कम्युनिकेशन, नैविगेशन, इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट, मेटल गियर जैसी चीजों का निर्माण होता है.

इन कंपनियों की पूंजी में बड़ी बढ़ोतरी
गैस मुहैया कराने वाली लिंडे इंडिया के शेयर लॉन्चिंग के बाद लॉन्चिंग के बाद बुधवार ट्रेडिंग सेशन खत्म होने तक 23% चढ़ गए, कंपनी के शेयर आज 121.90 रुपए या 2.05 फीसद की गिरावट के साथ 5,826.65 रुपए पर ट्रेड कर रहे हैं.
चंद्रयान के प्रोपल्शन व लैंडर मॉड्यूल्स के ऑनबोर्ड सिस्टम से जुड़ी सेंटम इलेक्ट्रॉनिक्स के स्टॉक में लॉन्चिंग के बाद बुधवार ट्रेडिंग सेशन खत्म होने तक 11% की तेजी आई है. इतना ही नहीं आज भी इस कंपनी के शेयर में 148.20 रुपए या 9.00 फीसद की तेजी के साथ 1,794.00 रुपए पर ट्रेड कर रहे हैं.
सैटेलाइड कम्युनिकेशन से जुड़ी कंपनी एवेंटेल के शेयर लॉन्चिंग के बाद बुधवार ट्रेडिंग सेशन खत्म होने तक 12 फीसदी तक बढ़े हैं, इसके शेयर आज बाजार में 17.45 रुपए या 7.42 फीसद की तेजी के साथ 252.55 रुपए पर ट्रेड कर रहे हैं.
विक्रम लैंडर बनाने वाली हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स के शेयर की कीमत एक दिन में ही 3.5 फीसदी बढ़ गई. आज बाजार में इसके शेयर 25.00 रुपए या 0.62 फीसद की गिरावट के साथ 3,990.00 रुपए पर ट्रेड कर रहे हैं.
चंद्रयान के लॉन्च से जुड़े रॉकेट के बूस्टर से जु़ड़ी एलएंडटी एक दिन में 1.47 फीसदी बढ़ा. 27.30 रुपए या 1.00 की गिरावट के साथ 2,690.15 रुपए पर कारो बार कर रहे हैं.
चंद्रयान के इंजन बनाने से जुडी एमटीएआर के शेयर की कीमत करीब 5.14 फीसदी बढ़ी है. आज इसके शेयर 108.05 रुपए या 4.87 फीसद की तेजी के साथ 2,328.80 पर ट्रेड कर रहे हैं.
चंद्रयान के लिए बाईमेटेलिक एडेप्टर मुहैया कराने वाली भेल के शेयर चंद्रयान लॉन्च होने के बाद से 11.52 फीसदी चढ़े. इसके शेयर आज बाजार में 0.55 रुपए या 0.50 फीसद की गिरावट के साथ 109.00 रुपए पर रेड कर रहे हैं.
गोदरेज एयरोस्पेस 12.62% बढ़ा है. इसने थ्रस्टर व इंजन से जुड़े उपकरण मुहैया कराए. इसके शेयर आज 542 रुपए या 2.13 फीसद की बढ़ोतरी के साथ 3511.35 रुपए पर ट्रेड कर रहे हैं.
मिश्र धातु निगम के मार्केट पूंजीकरण में बुधवार तक 248.2 करोड़ की बढ़ोतरी हुई. आज इसके शेयर 3.60 रुपए या 0.88 फीसद की बढ़ोतरी के साथ 404.50 रुपए पर ट्रेड कर रहा है.
पारस डिफेन्स को इस लॉन्चिंग के बाद से इसके मार्केट पूंजीकरण में 144.1 करोड़ की बढ़ोतरी हुई . इसके शेयर आज 49.70 रुपए या 6.92 फीसद की बढ़ोतरी के साथ 767.40 रुपए पर ट्रेड कर रहे हैं.

Published - August 24, 2023, 04:05 IST