इन चार शेयरों में बन रहा कमाई का मौका

एक्सपर्ट ने कहा, बाजार में गिरावट को खरीदारी के अवसर के रूप में भुनाएं

इन चार शेयरों में बन रहा कमाई का मौका

वैश्विक बाजारों से मिले अच्छे संकेतों के बाद सेंसेक्स और निफ्टी सोमवार को मजबूती के साथ बंद हुए. आज के कारोबार में IT, रियल्टी, मेटल शेयरों में खरीदारी देखने को मिली. सरकारी उपक्रम (PSE) और ऑटो इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए. इस कारोबारी माहौल में IIFL सिक्योरिटीज में वाइस प्रेसिडेंट (रिसर्च) अनुज गुप्ता का मानना है कि भारतीय शेयर बाजार के लिए दृष्टिकोण अभी सकारात्मक है. बाजार में किसी भी गिरावट को प्रमुख खरीदारी के अवसर के रूप में देखा जाना चाहिए और अगली रैली निफ्टी और सेंसेक्स को अपने मौजूदा उच्च स्तर पर ले जा सकती है. बाजार में बलरामपुर चीनी, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL), पेटीएम और आईआरसीटीसी (IRCTC) ऐसे चार शेयर हैं जिनमें निवेश से अच्छी कमाई हो सकती है.

‘बलरामपुर चीनी’ में है मिठास
बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड ने लॉन्ग टर्म में शानदार रिटर्न दिया है. इन दिनों शेयर में गिरावट का दौर है और एक्सपर्ट की राय है इस गिरावट का फ़ायदा निवेशक उठा सकते हैं. ये कंपनी ग्रीन एनर्जी और एथनॉल उत्पादन में देश में पहले पायदान पर हैं और जिस तरह से ग्रीन एनर्जी और एथनॉल उत्पादन को बढ़ावा मिल रहा है कंपनी का आउटलुक अच्छा दिख रहा है. ऐसे में निवेशक 380 रुपए का स्टॉपलॉस लगाकर 440 रुपए के लक्ष्य के साथ मौजूदा भाव 403. 40 रुपए के आस पास खरीद कर इसे अपने पोर्टफ़ोलियो में शामिल कर सकते हैं.

Bharat Electronics में होगी कमाई
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) एक सरकारी कंपनी है और वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही के नतीज़ों में कंपनी को अच्छा मुनाफ़ा हुआ है. कंपनी को वित्त वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही से चौथी तिमाही के दौरान आय में 55 फ़ीसदी से ज्यादा की बढ़त मिली है. कंपनी को 6,545.28 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफ़ा हुआ है. एक्सपर्ट आगे भी इस शेयर को लेकर बुलिश हैं. इसे 114 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ 135 रुपए के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी गई है. अभी शेयर का मौजूदा भाव 119.45 रुपए है.

Paytm में है एक्सपर्ट बुलिश
फिनटेक कंपनी पेटीएम (Paytm) की पेरेंट कंपनी One 97 Communications Ltd के शेयर पिछले छह महीनों में 39.15 फ़ीसदी चढ़ गए हैं. हालांकि, अभी भी ये अपने 52 वीक के हाई लेवल 844.70 रुपए से काफी नीचे हैं. कंपनी के मई महीने के कारोबारी अपडेट और जनवरी-मार्च तिमाही की कमाई उम्मीदों से काफी बेहतर रही है. ऐसे में इसमें निवेश की सलाह है. अभी 810 रुपए के मौजूदा भाव पर चल रहे इस शेयर में 758 रुपए का स्टॉपलॉस लगाकर 880 रुपए के लक्ष्य के साथ खरीदारी की जा सकती है.

दौड़ रहा IRCTC
IRCTC भारतीय रेलवे की टूरिज्म और टिकटिंग यूनिट है. इसे मार्च में ख़त्म हुई तिमाही में 279 करोड़ रुपए का लाभ हुआ. वहीं साल दर साल आधार पर इसके मुनाफे में 30 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. पिछले महीने कंपनी ने डिविडेंड का ऐलान भी किया था. इसके अलावा छुट्टियों के सीज़न में कंपनी में ग्रोथ की उम्मीद है. ऐसे में 600 रुपए का स्टॉपलॉस लगाकर 680 रुपए के लक्ष्य के साथ इसमें निवेश किया जा सकता है. अभी शेयर 645.90 के भाव पर है

Published - June 12, 2023, 04:56 IST