ब्लॉक डील के बाद क्या Axis Bank में आएगी तेजी?

एक्सिस बैंक का शेयर मंगलवार को 52 हफ्ते के उच्चतम स्तर 989.70 रुपए पर पहुंच गया था.

ब्लॉक डील के बाद क्या Axis Bank में आएगी तेजी?

फोटो साभार: TV9 भारतवर्ष

फोटो साभार: TV9 भारतवर्ष

शेयर बाजार में बैंकिंग सेक्टर लगातार खबरों में है. हालिया विदेशी निवेशकों (FPI) की खरीदारी में भी बैंकिंग शेयर सबसे आगे रहे. इसके चलते तमाम बैंकिंग शेयरों में निचले स्तरों से काफ़ी अच्छी तेज़ी देखने को मिली है. शेयरों में आई इसी तेज़ी के चलते कई प्रमोटर्स और इनवेस्टर्स अब अपनी हिस्सेदारी को बेचकर मोटा मुनाफ़ा कमाने की कोशिश में लगे हैं. इसी क्रम में गुरुवार को एक्सिस बैंक (Axis Bank) में प्राइवेट इंवेस्टमेंट फर्म बेन कैपिटल (Bain Capital) ने ब्लॉक डील के जरिए अपनी हिस्सेदारी घटाई है. फर्म ने ब्लॉक डील के जरिए एक्सिस बैंक के 1.89 करोड़ शेयर बेचे हैं. इसमें सुबह 09:30 बजे के आसपास हुई सिर्फ़ एक ब्लॉक डील में 13 लाख 72 हज़ार से ज्यादा शेयर बेचे गए. इसके चलते शुरुआती कारोबार में एक्सिस बैंक के शेयर एक फीसदी से ज्यादा टूट गए. एक्सिस बैंक के शेयर ने पिछले एक महीने में क़रीब सात फ़ीसदी, 6 महीने क़रीब 5 फ़ीसदी और एक साल में शानदार 54 फ़ीसदी का रिटर्न दिया है.

डील के अनुसार बैन कैपिटल कुल 2.25 करोड़ शेयर बेचेगी, जिसके परिणामस्वरूप बोस्टन स्थित इस निजी इक्विटी फर्म को 2,163 करोड़ से 2,188 करोड़ रुपए मिलेंगे. बता दें बैन कैपिटल की इकाई बीसी एशिया इन्वेस्टमेंट VII के पास 31 मार्च, 2023 तक एक्सिस बैंक में 1.3 फ़ीसदी हिस्सेदारी थी.

एक्सिस बैंक का शेयर मंगलवार को 52 हफ्ते के उच्चतम स्तर 989.70 रुपए पर पहुंच गया था. इसके बाद से काउंटर में यह लगातार दूसरी गिरावट है और दो कारोबारी सत्रों में स्टॉक में 1.3 फ़ीसदी की गिरावट दर्ज की गई.

क्या करें निवेशक?
कोटक सिक्योरिटीज़ के रिसर्च हेड श्रीकांत चौहान का कहना है कि एक्सिस बैंक में ब्लॉक डील के जरिए जो शेयर बेचे जा रहे हैं वो अच्छे प्रमोटर्स के हाथ में जा रहे हैं. आने वाले समय में एक्सिस बैंक का शेयर 1150 रुपए तक का स्तर दिखा सकता है. ऐसे में जिनके पास अभी एक्सिस बैंक के शेयर हैं वह अभी थोड़ा धैर्य रखें. नए सिरे से जो लोग शेयर खरीदना चाह रहे हैं वह अभी इसमें थोड़ी नरमी आने पर खरीद कर सकते हैं.

Published - June 15, 2023, 05:50 IST