भारतीय शेयर बजार में गुरुवार को लगातार छठवें दिन तेजी का सिलसिला जारी रहा. बीएसई सेंसेक्स 475 अंक उछलकर अपने अबतक के सबसे ऊंचे स्तर 67,572 पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी जिस स्तर पर बंद हुआ वो 20,000 के स्तर से सिर्फ 20 अंक दूर है. बाजार के इस तेजी में स्टॉक एक्सपर्ट गौरांग शाह ने Axis Bank और Coromandel International में निवेश की सलाह दी है. जानते हैं उन्होंने इन शेयरों के लिए क्या लक्ष्य दिया है.
एक्सिस बैंक में होगा मुनाफ़ा
एक्सिस बैंक ने वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. इनमें एक्सिस बैंक को साल दर साल आधार पर 49.4 फीसदी का लाभ हुआ है जो 6161.7 करोड़ है. ऐसे सकारात्मक नतीजों के बाद इसके शेयरों में तेज़ी की उम्मीद है. एक्सपर्ट ने निवेशकों को एक्सिस बैंक में 1025 रुपए का लक्ष्य रखकर निवेश की सलाह दी है. अभी एक्सिस बैंक का शेयर 979.25 पर है.
कोरोमंडल में दिखेगी तेज़ी
कोरोमंडल इंटरनेशनल एक फर्टिलाइज़र कंपनी है. वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही में इसने 15 फीसदी का शुद्ध लाभ कमाया था. इसके अलावा 6 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से कंपनी ने अपने निवेशकों को डिविडेंड भी दिया था. इस कंपनी के प्रदर्शन को लेकर एक्सपर्ट आशान्वित हैं. उम्मीद की जा रही है कि कोरोमंडल इंटरनेशनल के शेयर आने वाले समय में 1060 रुपए का स्तर दिखा सकते है. इसी लक्ष्य के साथ निवेशक चाहें तो खरीद कर सकते हैं. अभी इस शेयर का मौजूदा भाव 964.10 रुपए चल रहा है.