पेंट कंपनी का ये शेयर भरेगा मुनाफे का रंग

आखिरी कारोबारी दिन गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार

पेंट कंपनी का ये शेयर भरेगा मुनाफे का रंग
नई दिल्ली
भारतीय शेयर बाज़ार में हफ्ते के आखिरी दिन बाजार में बिकवाली देखने को मिली और कारोबार के अंत में सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान में बंद हुए. 25 अगस्त को BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स में बिकवाली देखने को मिली. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 365 प्वाइंट की गिरावट के साथ 64,886 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी भी 120 प्वाइंट टूटकर 19,265 के स्तर पर बंद हुआ. इस कारोबारी माहौल में स्टॉक एक्सपर्ट अवनी भट्ट ने Asian Paints, Voltas और MFSL में खरीद की सलाह दी है.
Asian Paints भरेगा रंग
एशियन पेंट्स (Asian Paints)का 30 जून को समाप्त हुई तिमाही (Q1F24) में शुद्ध मुनाफा 52.5 फीसद बढ़कर 1,550.4 करोड़ रुपए हो गया, जो पिछले साल की समान अवधि में 1,016.9 करोड़ रुपए था. इस कंपनी में आगे भी ग्रोथ की उम्मीद बरकरार है. अवनी भट्ट का कहना है कि निवेशक 3,350 रुपए के लक्ष्य के लिए 3,230-3,235 रुपए के आस-पास खरीद कर सकते हैं. शेयर का मौजूदा भाव 3,255 है. निवेशकों को इस सौदे के लिए 3,160 रुपए पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह दी गई है.
Voltas में मिलेगा रिटर्न
Voltas इलेक्ट्रिक अप्लायंसेस बनाने वाली टाटा ग्रुप की कंपनी है. वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही में कंपनी ने 18.7 फीसद का शानदार मुनाफ़ा दर्ज किया है जो 129 करोड़ से ज्यादा है. अवनी भट्ट का कहना है कि कपंनी के शेयरों में अभी निवेश किया जा सकता है. अवनी ने कहा है कि आने वाले दिनों में ये शेयर 860 रुपए तक का लक्ष्य दिखा सकता है. निवेशक इसमें अभी चल रहे मौजूदा भाव 824 रुपए पर खरीद कर सकते हैं. इस सौदे के लिए 802 रुपए पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह दी गई है.
MFSL में होगा मुनाफ़ा
Max Financial Services Limited का वित्त वर्ष 2024 का जून तिमाही में मुनाफा पिछले साल की समान अवधि की अपेक्षा 55.57 फीसद यानी 87.68 करोड़ बढ़ चुका है. अवनी भट्ट का कहना है शेयर की मौजूदा भाव 905 रुपए पर खरीद की जा सकती है. इस सौदे के लिए 885 रुपए पर स्टॉपसॉस और 960 रुपए का लक्ष्य रखना चाहिए.
Published - August 25, 2023, 07:35 IST