कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शुक्रवार को बाजार के इंडेक्स सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान में बंद हुए. सेंसेक्स 213 अंक की गिरावट के साथ 62,636 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी 71 अंक टूटकर 18,563 के स्तर पर रहा. दिन के कारोबार में FMCG, IT, मेटल शेयरों पर दबाव रहा. वहीं फार्मा, एनर्जी शेयरों में बिकवाली देखने को मिली. PSE, इंफ्रा, रियल्टी इंडेक्स में हल्की बढ़त रही. इस कारोबारी माहौल में किन शेयरों में खरीद की जा सकती है. इस पर स्टॉक मार्केट एक्सपर्ट अविनाश गौरक्षकर ने Anant Raj Limited और Mahindra and Mahindra में खरीद की सलाह दी है.
रियल एस्टेट में ऊंचीं मांग का मिलेगा फ़ायदा
Anant Raj Limited देश की जानी मानी रियल एस्टेट कंपनियों में शुमार है. कोरोना काल के बाद रियल एस्टेट सेक्टर में आई तेज़ी का असर कंपनी के चौथी तिमाही के नतीजों में भी दिखाई दिया. कंपनी ने वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही में 73.46 फ़ीसदी का शुद्ध मुनाफ़ा दर्ज किया. कंपनी डेटा सेंटर के बिजनेस में भी उतरने जा रही है. ऐसे में अगर लोग 12 से 15 महीने के नज़रिए के साथ निवेश करने की सोच रहे हैं तो इस कंपनी में निवेश फ़ायदेमंद हो सकता है. कंपनी के शेयर का मौजूदा भाव 162 रुपए के आसपास है. इसमें एक्सपर्ट की सलाह के मुताबिक 155 रुपए का स्टॉपलॉस लगाकर 225 रुपए के लक्ष्य के साथ निवेश किया जा सकता है.
महिंद्रा के पास हैं अच्छे ऑर्डर
भारत की स्वदेशी वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही में 22.1 फ़ीसदी का शुद्ध मुनाफ़ा कमाया है. इस कंपनी ने अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न भी दिया है. इसमें निवेश करने वालों को एक महीने में 9.87 फ़ीसदी, 6 महीने में 8.53 फ़ीसदी और एक साल में 32.35 फ़ीसदी का रिटर्न मिला है. आगे भी नई गाड़ियों की 10 से 15 महीनों की एडवांस बुकिंग कंपनी के पास है. अभी इसका मौजूदा भाव 1,371.85 रुपए चल रहा है. इस पर 1200 रुपए का स्टॉप लगाकर 1550 रुपए का लक्ष्य रखकर खरीद करने की सलाह है.