शेयर बाज़ार ने बुधवार को नया रिकॉर्ड बनाया. बीएसई का सेंसेक्स (Sensex) पहली बार 64,012 तक पहुंचा और 63,915 पर जाकर बंद हुआ. एऩएसई का निफ्टी (NIFTY) 19,003 के स्तर को छूकर 18,972 पर बंद हुआ. यह पहली बार है जब दोनों इंडेक्स इस स्तर पर पहुंचे हैं. Nifty ने इससे पहले 1 दिसंबर, 2022 को 18,887 का नया हाई बनाया था. इस तेज़ी के माहौल में भी Aditya Birla Fashion and Retail और Crompton Greaves के शेयर में खरीद का मौक़ा बन रहा है. स्टॉक मार्केट एक्सपर्ट संतोष कुमार सिंह ने इन दो शेयरों में निवेश की सलाह दी है.
डील से जोश में ABFRL
महिलाओं के कपड़ों के लिए मशहूर कंपनी TCNS Clothing Co का आदित्य बिरला फै़शन एंड रिटेल के द्वारा अधिग्रहण करने को कंपटीशन कमीशन ऑफ़ इंडिया के मंज़ूरी देने के बाद बुधवार को इस शेयर में तेज़ी देखने को मिली. आज यह शेयर पांच रुपए बढ़ गया. इसका मौजूदा भाव 213.30 रुपए है और इसमें अभी खरीद का मौक़ा है, निवेशक 280 रुपए का लक्ष्य रखकर ABFRL के शेयर खरीद सकते हैं. इसके लिए 201 रुपए पर स्टॉपलॉस लगाने के लिए कहा गया है.
Crompton Greaves में बन रहा मोमेंटम
क्रंप्टन ग्रीव्स (Crompton Greaves) एक इलेक्ट्रिक उपकरण बनाने वाली कंपनी है. ये केबल, LED, लाइटिंग्स, पंखे, गीज़र, कूलर वगैरह बनाती है. कंपनी के शेयरों में इस समय पॉजिटिव मोमेंटम दिख रहा है. अभी शेयर का भाव 288.70 रुपए के क़रीब है और जो निवेशक इसमें निवेश करना चाहते हैं वह 350 रुपए के लक्ष्य के साथ खरीद कर सकते हैं. इसके लिए 270 रुपए पर स्टॉपलॉस लगाना होगा. बता दें कि पिछले एक साल की तुलना में यह शेयर 16 फीसद गिरावट में है. अब इस स्टॉक में तेजी का मोमेंटम बन रहा है.