अदानी पावर का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर, 2023) में जबर्दस्त उछाल के साथ 2,738 करोड़ रुपए रहा है. बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ नौ करोड़ रुपए रहा था. अदानी पावर ने कहा कि आलोच्य तिमाही में उसकी कुल आमदनी बढ़कर 13,355 करोड़ रुपए हो गई, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 8,290 करोड़ रुपए रही थी. अदानी पावर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एस बी ख्यालिया ने बयान में कहा कि अदानी पावर ने उत्कृष्टता के उच्चतम मानकों को हासिल करके सभी क्षेत्रों में अपना बेहतरीन प्रदर्शित जारी रखा है, जैसा 2023-24 की तीसरी तिमाही के वित्तीय परिणामों से पता चलता है.
उन्होंने ने कहा कि महान में चल रही 1,600 मेगावाट की पुरानी क्षमता का विस्तार पटरी पर है, जबकि “हम अधिग्रहण के जरिये विस्तार की भी तैयारी कर रहे हैं. अदानी पावर ने कहा कि चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही के साथ-साथ पहली तीनों तिमाहियों के दौरान मुंद्रा, उडुपी, रायपुर और महान संयंत्रों से भारी मात्रा में सहयोग मिलने के अलावा गोड्डा बिजली संयंत्र से वृद्धिशील योगदान मिला है. गोड्डा बिजली संयंत्र बहुत जल्द बांग्लादेश के बिजली आपूर्ति तंत्र का महत्वपूर्ण अंग बन गया है.
कंपनी ने दिसंबर तिमाही में 21.5 अरब यूनिट बिजली बेची, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 11.8 अरब यूनिट थी. दिसंबर तिमाही में वित्त की लागत घटकर 797 करोड़ रुपये रह गई, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 946 करोड़ रुपये रही थी. कंपनी ने कहा कि चालू वित्त वर्ष की पहली तीन तिमाहियों (अप्रैल-दिसंबर, 2023) में उसका शुद्ध लाभ 230 प्रतिशत उछाल के साथ 18,092 करोड़ रुपए हो गया, जो बीते वित्त वर्ष की समान अवधि में 5,484 करोड़ रुपये था.
अदानी समूह की कंपनी अडाणी पावर भारत में ताप बिजली का उत्पादन करने वाली निजी क्षेत्र की सबसे बड़ी कंपनी है. कंपनी ने गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और झारखंड में 15,210 मेगावाट की ताप विद्युत क्षमता स्थापित की है. कंपनी ने गुजरात में 40 मेगावाट का सौर बिजली संयंत्र भी लगाया है.
Published - January 26, 2024, 03:15 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।