अदानी की तीन कंपनियों में अब किस बात की जांच कर रहा सेबी?

ग्रुप की अदानी पावर, अदानी ग्रीन और अंबूजा सीमेंट में हुई थी डील

अदानी की तीन कंपनियों में अब किस बात की जांच कर रहा सेबी?

Adani Groups: अदानी ग्रुप की तीन कंपनियों के शेयरों में हुई डील बाजार नियामक सेबी के रडार पर है. मामला अदानी पावर, अदानी ग्रीन और अंबूजा सीमेंट से जुड़ा है. रिपोर्ट में कहा गया है कि सेबी को इन कंपनियों के शेयरों में कुछ डील के मामले में इनसाइडर ट्रेडिंग का शक है. फिलहाल सेबी शेयरों की डील को लेकर जानकारी जुटा रहा है.

अदानी ग्रुप की 3 कंपनियों पर सेबी की पैनी नजर
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गौतम अदानी की इन तीनों बड़ी कंपनियों के शेयरों में हुई डील की सेबी जांच कर रहा है. बाजार नियामक इनके ट्रेडिंग पर भी ध्यान दे रहा है. इससे पहले इसी महीने यानी जून की शुरुआत में सेबी ने अदानी ग्रुप की इन कंपनियों से आंतरिक जानकारियां मांगी थीं. नियामक को संदेह है कि इन तीनों कंपनियों में इंसाइडर ट्रेडिंग से लाभ उठाया जा रहा है. हिंडनबर्ग केस के बाद से ही अदानी ग्रुप के लिए एक के बाद एक मुश्किलें आ रही है. इस साल अदानी ग्रुप के शेयरों में बड़ा उतार-चढ़ाव भी दिखा है.

शेयरों पर असर
अदानी ग्रुप की इन तीन कंपनियों के शेयर की बात करें तो बुधवार को शुरुआती कारोबार में अडानी पावर लिमिटेड के शेयर लगभग दो फीसद की तेजी के साथ 255 रुपए के भाव पर ट्रेड कर रहे थे जबकि अंबुजा सीमेंट के शेयरों में लगभग 8 रुपए की अच्छी तेजी थी. अंबुजा सीमेंट के शेयर 440 रुपए के लेवल पर ट्रेड कर रहे थे. वहीं, अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयरों में लगभग 3 फीसद से ज्यादा की गिरावट रही. इसके शेयर आज 32 रुपए गिरकर 936 रुपए के स्तर पर ट्रेड कर रहे थे.

उधर हिंडनबर्ग रिपोर्ट को लेकर अदानी ग्रुप के चेयरमैन ने कहा है कि कुछ लोगों ने अपने स्वार्थ के लिए हिंडनबर्ग रिपोर्ट का इस्तेमाल किया. अदानी ग्रुप के शेयर होल्डर्स को लिखे पत्र में गौतम अदानी ने कहा है कि कई लोगों ने ग्रुप को लेकर न्यूज और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर गलत धारणाएं गढ़ी गईं.

Published - June 28, 2023, 04:27 IST