Adani Group Stocks: अदानी मामले पर सुप्रीम कोर्ट की छह सदस्यीय समिति की रिपोर्ट सार्वजनिक होने के बाद अदानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में लगातार तेजी बनी हुई है. रिपोर्ट पिछले हफ्ते गुरुवार को सार्वजनिक हुई थी, और उसके बाद 3 कारोबारी सत्र से लगातार अदानी ग्रुप के शेयरो में तेजी बनी हुई है, शुक्रवार से लेकर मंगलवार तक ग्रुप कंपनियों की कुल मार्केट कैप में 2 लाख करोड़ रुपए की बढ़ोतरी हुई है और कुल मार्केट कैप 11 लाख करोड़ रुपए के करीब पहुंच गया है. ग्रुप कंपनी अदानी पोर्ट के शेयर का भाव तो उस स्तर के ऊपर पहुंच गया है, जहां पर भाव हिंडनबर्ग रिपोर्ट से पहले हुआ करता था. 25 जनवरी को अदानी पोर्ट का भाव 712 रुपए था और मंगलवार को भाव 733 रुपए दर्ज किया गया.
अधिकतर कंपनियों का मार्केट कैप बढ़ा
24 जनवरी 2023 को हिंडनबर्ग की रिपोर्ट जारी होने के बाद अदानी ग्रुप के शेयरों में लगातार गिरावट बनी हुई थी. फरवरी में तो ग्रुप कंपनियों का कुल मार्केट कैप 7 लाख करोड़ रुपए से भी नीचे आ गया था, लेकिन अब वहां से 50 फीसद से ज्यादा रिकवरी हो चुकी है, मंगलवार को ग्रुप कंपनियों का कुल मार्केट कैप 10.83 लाख करोड़ रुपए दर्ज किया गया. मंगलवार को ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अदानी एंटरप्राइस का मार्केट कैप 3 लाख करोड़ रुपए के ऊपर पहुंच गया. इसी तरह अदानी पोर्ट का मार्केट कैप 1.58 लाख करोड़, अदानी ग्रीन का 1.57 लाख करोड़ और अदानी पावर का 1 लाख करोड़ के ऊपर दर्ज किया गया.
अरबपतियों कि लिस्ट में अदानी की रैंकिंग सुधरी
अदानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में आई तेजी की वजह से ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदानी को भी फायदा हुआ है. दुनिया के अमीरों की लिस्ट में गौतम अदानी फिर से टॉप 20 में पहुंच गए हैं, फिलहाल वे 18वें स्थान पर हैं. पिछले हफ्ते तक वे 24वें स्थान पर हुआ करते थे. गौतम अदानी की कुल संपत्ति 64 अरब डॉलर तक पहुंच गई है, हालांकि हिंडनबर्ग रिपोर्ट से पहले उनकी संपत्ति 115 अरब डॉलर से ज्यादा हुआ करती थी और दुनिया के अमीरों की लिस्ट में वे दूसरे स्थान पर थे.
अदानी ग्रुप के लिए चुनौतियां बरकरार
अदानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में भले ही तेजी देखी जा रही हो लेकिन भविष्य में ग्रुप के लिए चुनौतियां बढ़ सकती हैं. सुप्रीम कोर्ट ने अदानी मामले की जांच के लिए कैपिटल मार्केट रेग्युलेटर सेबी को 14 अगस्त तक का समय दिया हुआ है. सेबी की जांच रिपोर्ट के बाद ग्रुप को लेकर स्थिति ज्यादा साफ होगी.