कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन भारतीय शेयर बाजार के दोनों सूचकांक मामूली गिरावट के साथ बंद हुए. आज सेंसेक्स 106 अंक गिरकर 66,160 के स्तर पर और निफ्टी 13 अंक गिरकर 19,646 के स्तर पर बंद हुआ. बाजार गिरावट में आज की गिरावट का कारण विदेशी फंड की निकासी और अमेरिकी बाजारों में कमजोर रुझानों के बीच आईटी और बैंकिंग शेयरों में बिकवाली रही. हालांकि इस कारोबारी माहौल में ABFRL, U GRO CAPITAL और LIC Housing निवेशकों को अच्छा मुनाफ़ा दे सकते हैं. स्टॉक एक्सपर्ट रवि सिंह ने इन तीन शेयरों के लिए लक्ष्य बताया है.
ABFRL में होगा फायदा
आदित्य बिरला फैशन एंड रिटेल लिमिटेड के शेयरों में अच्छी तेज़ी देखी जा रही है. हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन ये शेयर करीब 3 फीसदी ऊपर चढ़ गया. बीते कुछ समय से इस शेयर का प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा लेकिन अब एक्सपर्ट का कहना है कि कंपनी का फंडामेंटल अच्छा दिख रहा है और आने वाले समय में ये 240 रुपए तक का स्तर दिखा सकता है. ऐसे में इस लक्ष्य के साथ मौजूदा भाव 223.20 रुपए के आस पास खरीद की जा सकती है. हालांकि इस बीच 210 रुपए का स्टॉपलॉस लगाने की भी सलाह दी गई है.
U Gro में ग्रो करने का मौका
U Gro Capital एक NBFC है जो छोटे और मध्यम स्तर के उद्योगों को लोन मुहैया कराती है. इस कंपनी का प्रदर्शन रिटर्न के मामले में शानदार रहा है. एक महीने में इस कंपनी ने अपने निवेशकों को 11 फीसदी से ज्यादा, 6 महीने में क़रीब 70 फीसदी और एक साल में 54 फीसदी से ज्यादा का मुनाफ़ा दिया है. आगे भी इस कंपनी में निवेश की अच्छी संभावनाए हैं और इसी आधार पर इसमें 300 रुपए के लक्ष्य के साथ 250 रुपए का स्टॉपलॉस लगाकर निवेश की सलाह दी है. अभी इस शेयर का मौजूदा भाव 262.50 रुपए है.
LIC Housing में दिखेगी ज़बरदस्त तेज़ी
शुक्रवार को कारोबारी सत्र के दौरान LIC Housing के शेयर में करीब 4 फीसदी का उछाल देखा गया. आगे भी LIC Housing के शेयरों में ये रुझान बने रहने की उम्मीद है. मालूम हो कंपनी के वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही के नतीजे बेहद शानदार रहे थे. कंपनी ने इस तिमाही 1180 करोड़ का मुनाफ़ा दर्ज किया था. कंपनी अपने कारोबार का लिस्तार करने के लिए बॉन्ड बेचकर 1250 करोड़ रुपए जुटाने की भी योजना बना रही है. एक्सपर्ट का कहना है कि 450 रुपए के लक्ष्य के साथ अभी LIC Housing के शेयर में निवेश किया जा सकता है. इसके लिए 395 रुपए पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह है. वहीं शेयर का मौजूदा भाव 412 रुपए पर है.