शेयर बाजार के निवेशकों के लिए अच्छी खबर है. मजबूत डिमांड के चलते जुलाई में चार छोटे आईपीओ आने के बाद, अगस्त में लगभग 8 से 10 आईपीओ आ रहे हैं. इन आईपीओ से करीब 8,000 करोड़ रुपए जुटाने का लक्ष्य है. इस महीने एसबीएफसी फाइनेंस, कॉनकॉर्ड बायोटेक, ज्यूपिटर लाइफलाइन हॉस्पिटल्स, टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्यूशंस, बालाजी स्पेशलिटी केमिकल्स, यात्रा ऑनलाइन, इनोवा कैपटैब, एयरोफ्लेक्स इंडस्ट्रीज, ऋषभ इंस्ट्रूमेंट्स और विष्णु प्रकाश आर पुंगलिया जैसी कंपनियां अपना पहला आईपीओ लॉन्च कर सकती हैं. ब्याज दरों और मुद्रास्फीति में अनिश्चितता के बावजूद पिछले दो-तीन महीनों में आईपीओ की मांग फिर से बढ़ी है.
धूम मचाने आ रहे हैं ये 8 आईपीओ
1. इस हफ्ते 3 अगस्त को मुंबई स्थित गैर-बैंकिंग वित्त कंपनी एसबीएफसी फाइनेंस का आईपीओ खुला.
2. अहमदाबाद स्थित फार्मास्युटिकल फर्म कॉनकॉर्ड बायोटेक का 1,551 करोड़ रुपए का आईपीओ खुलेगा
3. मुंबई स्थित ज्यूपिटर लाइफलाइन हॉस्पिटल्स इस महीने अपना 1,200 करोड़ का आईपीओ लॉन्च करने की तयारी में है. आईपीओ में प्रमोटर समूह और अन्य शेयरधारकों द्वारा 4.45 मिलियन इक्विटी शेयरों की बिक्री के ऑफर के साथ-साथ 615 करोड़ रुपए के शेयर शामिल हैं.
4. इसके अलावा, फार्मास्युटिकल कंपनी इनोवा कैपटैब के इस महीने अपना आईपीओ लॉन्च करने की भी उम्मीद है. आईपीओ में 400 करोड़ रुपए का इक्विटी इश्यू, प्रमोटरों और मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 9.6 मिलियन शेयरों तक का ओएफएस शामिल है.
5. सोलापुर स्थित बालाजी स्पेशलिटी केमिकल्स भी इस महीने अपने आईपीओ में 250 करोड़ रुपए का का इक्विटी इश्यू, प्रमोटर और बिक्री शेयरधारकों द्वारा 26 मिलियन शेयरों तक का ओएफएस शामिल है.
6. मुंबई स्थित निर्माता एयरोफ्लेक्स इंडस्ट्रीज 160 करोड़ फ्रेश इश्यू शेयरों, प्रमोटरों और प्रमोटर समूह द्वारा 17.5 मिलियन इक्विटी शेयरों तक के ओएफएस के साथ 350 करोड़ के आईपीओ की योजना बना रही है।
7. जोधपुर स्थित विष्णु प्रकाश आर पुंगलिया अपने आईपीओ से लगभग 300 करोड़ रुपए जुटाने की योजना बना रही है.
8. वहीं, टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्यूशंस भी अगले हफ्ते अपना आईपीओ लॉन्च करने की तयारी में है.
पिछले महीने चार कंपनियों का आईपीओ
पिछले महीने चार कंपनियों ने आईपीओ से 2,213 करोड़ रुपए जुटाए थे. उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस के 500 करोड़ पब्लिक इश्यू को 111 गुना सब्सक्राइब किया गया था, जबकि 631 करोड़ नेटवेब टेक्नोलॉजीज को 91 गुना सब्सक्राइब किया गया था. 405 करोड़ जुटाने वाले सेंको गोल्ड के पब्लिक इश्यू को भी 77 गुना सब्सक्राइब किया गया था. हालांकि, कमजोर मांग के कारण पीकेआई वेंचर्स का 380 करोड़ का आईपीओ कैंसिल कर दिया गया था. बैंकरों का मानना है कि इस समय प्राइमरी मार्किट यानी आईपीओ का बाजार भी मजबूत है और शेयर बाजार भी बेहतर स्थिति में है.