देश के 17 प्रतिशत परिवार अपना पैसा यहां करते हैं निवेश

आम लोग भरोसे के कारण उद्यमियों में निवेश कर रहे हैं और निवेशकों की संख्या बढ़ रही है

देश के 17 प्रतिशत परिवार अपना पैसा यहां करते हैं निवेश

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी आशीष चौहान ने सोमवार को कहा कि 17 प्रतिशत भारतीय परिवार शेयरों में निवेश करते हैं.  इसके साथ ही उन्होंने निवेश बैंकरों से बाजार में गुणवत्तापूर्ण कंपनियों को लाने का आग्रह किया.

चौहान ने यहां ‘एसोसिएशन ऑफ इन्वेस्टमेंट बैंकर्स ऑफ इंडिया’ के एक कार्यक्रम में कहा कि आम लोग भरोसे के कारण उद्यमियों में निवेश कर रहे हैं और निवेशकों की संख्या बढ़ रही है. चौहान ने कहा कि पांच करोड़ परिवारों के आठ करोड़ निवेशकों ने निवेश किया हुआ है. इसका मतलब है कि देश के कुल परिवारों में से 17 प्रतिशत सीधे शेयर बाजारों में निवेश करते हैं.

उन्होंने कहा कि बाजार में प्रवेश के लिए कंपनियों के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को प्राथमिकता दी जाती है. चौहान ने निवेश बैंकरों से कहा कि वे यह सुनिश्चित करने के लिए कड़ी मेहनत करें कि केवल अच्छी कंपनियां ही बाजार में आएं.

Published - October 31, 2023, 01:44 IST