रूस-यूक्रेन में समझौते की उम्मीद बढ़ने से उछले बाजार

मंगलवार शाम रूस-यूक्रेन के बीच हुई शांति वार्ता में समझौता होने की उम्मीद बढ़ने से भारत समेत दुनियाभर के बाजारों में बड़ी राहत दिखी.

रूस-यूक्रेन में समझौते की उम्मीद बढ़ने से उछले बाजार

बाजार की थाली में आज खुलते ही शांति वार्ता की मिठास का जश्न दिखा. पर बड़ी मिठास को देख खटाईबाजों ने मुनाफावसूली की नेगेटिविटी फैला दी. आज निफ्टी की बोहनी लगातार दूसरे दिन बड़ी मिठास के साथ 17,450 के ऊपर हुई.

सीजफायर यानी युद्धविराम के लिए दोनों देशों के अहम कदम उठाने से मंगलवार को रूस-यूक्रेन शांति वार्ता में समझौते की उम्मीद बढ़ गई है. वार्ता का स्वागत तेजी के बैलों ने मीठे लड्डुओं के साथ किया. रूस ने कीव और चर्नीहीव में सैन्य कार्रवाई कम करने का भरोसा जताया और ज्यादातर फोकस दक्षिण और पूर्वी यूक्रेन पर रहने की बात की. साथ ही रूस की मांग के अनुसार यूक्रेन न्यूट्रल स्टेटस के लिए तैयार है. वार्ता के बाद यूक्रेन का बयान आया कि पुतिन और जेलेंसकी जल्द मिल सकते हैं. इस घोषणा को तेजड़ियों ने युद्ध रुकने के पहले संकेत के तौर पर देखा और डाओ 338 अंकों के उछाल के साथ लगातार चौथे दिन मिठास के साथ बंद हुआ.

पर खुलने के 5 मिनटों में ही मंदी के भालुओं ने थाली में 17,400 के नीचे की खटास उड़ेल डाली. ब्रेंट क्रूड की कीमतों में दोबारा 110 डॉलर के ऊपर की मिठास और रूस के वादों पर ज्यादा भरोसा न होने से मंदड़ियों ने खट्टे अनारदाने का चटखारा लगाने की कोशिश की. लेकिन 28 फरवरी से समझौते का इंतजार कर रहे मसालेबाजों ने सस्ते पकवानों में मीठी चाशनी घोल डाली. 10 बजे से पहले थाली में दोबारा 17,450 के ऊपर की खीर-पूड़ी की मिठास घोलकर ही दम लिया.

क्रूड और कमोडिटी की कीमतों में उछाल से तेजी की अगुआई करने वाले मेटल और तेल-गैस सेक्टर के व्यंजनों में मुनाफावसूली की खटास घुलती नजर आई. मेटल की तेजी और युद्ध के दौरान सबसे ज्यादा फीके रहने वाले बैंकों के पकवानों में आज मीठी पंजीरी खाने वालों की भीड़ सबसे ज्यादा लगी. इसके अलावा रियल्टी, मीडिया, ऑटो, कैपिटल गुड्स, FMCG, इंफ्रा, टी-कॉफी और IT के व्यंजनों में भी तेजड़ियों ने मीठी रसमलाई का ही स्वाद चखा.

सबसे नटखट और शरारती माने जाने वाले छोटे व्यंजनों के इंडेक्स में सबसे ज्यादा एक फीसदी की मिठास घुली. वही सेंसेक्स और निफ्टी में आधा फीसदी से ज्यादा की मिठास के मुकाबले मिडकैप इंडेक्स के व्यंजनों में आधा फीसदी से कम की मीठी इमरती का रस घुला.

मर्जर की घोषणा के बाद Tata Consumer, Tata Cofee के व्यंजनों में 4-10 फीसदी तक की मीठी बालूशाही के चटखारे लगे. मीठी खबरों के दम पर  Coastal Corp, Hero Moto, IDBI Bank, Ruchi Soya में मीठी रसमलाई का मजा लूटने वाले कद्रदान जुटे. सर्किट फिल्टर घटने से Adani Power, Madras Fert Wilmar के व्यंजनों में खट्टी इमली घोलने वाले खटाईबाजों की भीड़ लगी. वहीं 7 फीसदी के डिस्काउंट पर OFS की खबर से ONGC के व्यंजन में 4 फीसदी से ज्यादा की खटास रही. शेयर कैपिटल घटाने की खबर से Supreme Petro के व्यंजन में खट्टी इमली का रस घुला.

Published - March 30, 2022, 12:48 IST