इमरजेंसी में काम आएगा Add-on क्रेडिट कार्ड, होंगे ये फायदे

add-on credit card एक सप्‍लीमेंटरी कार्ड है. इससे मल्टीपल क्रेडिट कार्ड अकाउंट की जरूरत के बिना क्रेडिट कार्ड के खर्च को मैनेज करने में मदद मिलती है.

इमरजेंसी में काम आएगा Add-on क्रेडिट कार्ड, होंगे ये फायदे

अभय लंबे समय से एक क्रेडिट कार्ड use कर रहे हैं. घर में बस उनके ही पास क्रेडिट कार्ड है. अभय के बेटे अंकित ने अभी-अभी कॉलेज जाना शुरू किया है और अब वो अपने लिए क्रेडिट कार्ड की जिद कर रहा है. अभय एक नए कार्ड का झंझट नहीं लेना चाहते क्‍योंकि बिल तो उन्हें ही भरना है. अभय की इस दिक्कत का solution है add-on credit card. ये एक सप्‍लीमेंटरी कार्ड है, जिसे सेकेंडरी कार्ड भी कहते हैं. ये मुख्‍य कार्ड का एक्‍सटेंशन है. यानी आप अपने क्रेडिट कार्ड के साथ एक और कार्ड ले सकते हैं. ये एक तरह से बैंक के ज्वाइंट अकाउंट जैसा होता है. इससे मल्टीपल क्रेडिट कार्ड अकाउंट की जरूरत के बिना क्रेडिट कार्ड के खर्च को मैनेज करने में मदद मिलती है.

कैसे काम करता है ये कार्ड

कार्डहोल्डर ऐड ऑन क्रेडिट कार्ड के जरिए परिवार के लोगों के साथ अपनी क्रेडिट लाइन शेयर कर सकते हैं. एक्‍सट्रा कार्ड में मुख्‍य कार्ड जितनी ही क्रेडिट लिमिट मिलती है. इसका सबसे बड़ा फायदा ये है कि Add-On Credit Card से आपके फाइनेंशियल मैनेजमेंट में आसानी होती है. इसके अलावा इसमें व्‍यक्तिगत खर्चों की लिमिट सेट करने में भी मदद मिलती है. ये सुविधा खासकर उन पैरेंट्स के लिए फायदेमंद है. जो अपने बच्चे को खर्च के लिए पैसे तो देते हैं, लेकिन उस खर्च पर कंट्रोल करना चाहते हैं.

खर्चों की लिमिट अपने हिसाब से करें सेट

आप हर Add-On Credit Card पर खर्च की लिमिट को कस्‍टमाइज यानी अपने हिसाब से सेट भी करा सकते हैं. इससे ये होगा कि परिवार का कोई व्यक्ति जरूरत से ज्यादा खर्च न कर पाए. आप हर ट्रांजैक्शन को ट्रैक कर सकते हैं. क्रेडिट कार्ड के स्टेटमेंट में आपको पता चल जाएगा कि कौन कहां किस जगह खर्च कर रहा है.

कार्ड के फायदे

ये कार्ड सेकेंडरी यूजर के लिए क्रेडिट स्कोर बेहतर करने में भी मदद करता है. कार्ड के सही इस्तेमाल और समय से पेमेंट करने प्राइमरी और सेंकेडरी दोनों ही कार्ड होल्डर के क्रेडिट स्कोर पर पॉजिटिव असर हो सकता है. खासकर ये उन यूजर्स के लिए फायदेमंद है जो पहली बार क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं. इसके अलावा ये किसी तरह की इमरजेंसी में ये एक लाइफलाइन की तरह काम कर सकता है. परिवार के लोग अगर अलग-अलग रहते हैं या कहीं सफर कर रहे हैं और अचानक आपातकालीन स्थिति बनती है तो वहां कार्ड आपको एक फाइनेंशियल कवरेज देता है.

कार्ड अप्‍लाई करने का तरीका

इसकी प्रक्रिया आसान है. सबसे पहले बैंक की साइट पर जाएं और क्रेडिट कार्ड सेक्शन में इस कार्ड के लिए अप्लाई कर दें. एप्लिकेशन फॉर्म में प्राइमरी और सेकेंडरी कार्ड होल्डर की जानकारी भरें. सेकेंडरी कार्ड होल्डर के जरूरी डॉक्यूमेंट सबमिट करें. प्रोसेसिंग और अप्रूवल के बाद कार्ड आपके पते पर भेज दिया जाएगा.

Published - March 17, 2024, 01:27 IST