जो लोग घूमने के शौकीन हैं और अलग-अलग जगह पर छुट्टियां बिताना पसंद करते हैं उनके लिए ट्रैवल क्रेडिट कार्ड फायदेमंद साबित हो सकता है. इसमें मिलने वाले बंपर डिस्काउंट और ठहरने व खाने-पीने के ऑफर के चलते ये काफी आकर्षक है. जो लोग काम के सिलसिले में सफर करते हैं, ये खास क्रेडिट कार्ड उनके भी काम आ सकता है. मगर इसे लेने से पहले इसकी खासियत और इससे जुड़ी खास बातें जानना जरूरी है.
क्या है ट्रैवल क्रेडिट कार्ड?
ये क्रेडिट कार्ड की एक खास श्रेणी है जो अलग-अलग यात्रा-संबंधित खर्चों पर कैशबैक, छूट और अन्य लाभ देती है. ज्यादातर ट्रैवल कार्ड किसी होटल या एयरलाइन कंपनी के साथ साझेदारी में चलाए जाते हैं, इसलिए आमतौर पर इन कार्ड्स में प्लेन की टिकट बुक करने, होटल चेक इन करने या अन्य यात्रा खर्चों के लिए प्वाइंट्स मिलते हैं. कई कार्ड में टिकट के किराए पर छूट, अतिरिक्त सामान भत्ता, भोजन आदि की सुविधा मिलती है.
विभिन्न कार्ड पर मिलते हैं अलग-अलग ऑफर्स
इस बारे में बैंकबाजार के सीईओ आदिल शेट्टी का कहना है कि कुछ ट्रैवल क्रेडिट कार्ड में दूसरे एयरलाइन या होटल लॉयल्टी प्रोग्राम में प्वाइंट्स ट्रांसफर करने की सुविधा मिलती है. साथ ही यात्रा खर्चों के लिए छूट भी दी जाती है. वहीं कुछ प्रीमियम ट्रैवल क्रेडिट कार्ड पर हवाई अड्डे के लाउंज एक्सेस, गोल्फ कोर्स एक्सेस और होटल और उड़ानों की बुकिंग पर कॉम्प्लीमेंट्री ऑफर दिए जाते हैं. जबकि कुछ दूसरे ट्रैवल क्रेडिट कार्ड में आपको अपने ट्रैवल पार्टनर्स को प्वाइंट ट्रांसफर करने की अनुमति होती है.
ट्रैवल क्रेडिट कार्ड चुनते समय ध्यान रखें ये बातें
– ट्रैवल क्रेडिट कार्ड लेते समय यह देख लें कि आप जितना वार्षिक शुल्क अदा कर रहे हैं उसके अनुसार आपको यात्रा के दौरान सुविधाएं मिल रही हैं या नहीं.
– बेहतर ऑफर्स पाने के लिए विभिन्न कार्डों की तुलना करें, इससे आप कम शुल्क में यात्रा कर पाएंगे.
– अपनी यात्रा की जरूरत के हिसाब से ट्रैवल कार्ड चुनें और अपनी जीवन शैली का भी ध्यान रखें. इसी के आधार पर आपको सफर के दौरान सुविधाएं मिलेंगी.
– अगर कोई व्यक्ति अक्सर विदेश यात्रा करता है, उसके लिए कम विदेशी मुद्रा शुल्क और अंतरराष्ट्रीय लाउंज सुविधा वाला कार्ड बेहतर होगा. वहीं जो यात्री किसी विशेष एयरलाइन या ट्रैवल पोर्टल को पसंद करते हैं, उन्हें को-ब्रांडेड कार्ड की तलाश करनी चाहिए.
कौन-से बैंक दे रहें ट्रैवल क्रेडिट कार्ड सुविधा?
इन दिनों मार्केट में कई बैंक ग्राहकों को ट्रैवल क्रेडिट कार्ड की सुविधा दे रहे हैं. इनमें एसबीआई कार्ड, एयर इंडिया एसबीआई सिग्नेचर, एचडीएफसी बैंक सुपीरिया, इंटरमाइल्स एचडीएफसी बैंक डायनर्स क्लब, एक्सिस बैंक माइल्स और मोर वर्ल्ड क्रेडिट कार्ड आदि शामिल हैं. paisabazaar.com की ओर से तैयार किए गए एक डेटा के अनुसार एक्सिस बैंक विस्तारा सिग्नेचर क्रेडिट कार्ड की सालाना फीस 3000 रुपए है. इसमें प्रीमियम इकोनॉमी टिकट से लेकर, विस्तारा क्लब की मेंबरशिप, इंश्योरेंस आदि की सुविधा मिलती है. इसी तरह एसबीआई कार्ड एलाइट में आपको 4999 रुपए वार्षिक शुल्क चुकाने होंगे. जिसके बदले आपको प्रत्येक 100 रुपए के ट्रांजैक्शन पर 2 रिवार्ड प्वाइंट्स, कॉम्प्लीमेंट्री रेड टायर मेंबरशिप, वेलकम प्वाइंट्स और वेबसाइट से होटल बुकिंग पर डिस्काउंट आदि मिलते हैं.