फेस्टिव सीजन में इन गाड़ियों पर मिल रहा है 2 लाख रुपए का डिस्काउंट

मारुति सुजुकी ऑल्टो, वैगन आर, सेलेरियो और एस प्रेसो पर 61,000 रुपए की छूट मिल रही है.

फेस्टिव सीजन में इन गाड़ियों पर मिल रहा है 2 लाख रुपए का डिस्काउंट

अगर आप फेस्टिव सीजन में गाड़ी खरीदने की सोच रहे हैं तो कई वाहन निर्माता कार खरीदारों को आकर्षक छूट दे रहे हैं. वाहन निर्माता गाड़ियों पर 20 हजार से लेकर 2 लाख तक का डिस्काउंट दे रहे हैं. इनमें नकद छूट, एक्सचेंज, लॉयल्टी बोनस और कॉर्पोरेट छूट शामिल हैं. इसके अलावा, डीलर्स एक्सेसरीज़ पर छूट देकर भी अपना काम कर रहे हैं. ये त्योहारी ऑफर 31 अक्टूबर तक वैध हैं. दरअसल गाड़ियों के शोरूम में कार इन्वेंट्री पांच साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है. गाड़ियो का स्टॉक कम करने के लिए वाहन निर्माता त्योहारी सीजन में कार खरीदारों को आकर्षक छूट दे रहे हैं.

कम बिकने वाली गाड़ियां जैसे कॉम्पैक्ट हैचबैक और सेडान पर ज्यादा ऑफर्स दिए जा रहे हैं. खास बात यह है कि स्पोर्ट यूटिलिटी वाहन (एसयूवी) और सीएनजी-मॉडलों पर भी छूट दी जा रही है. इन गाड़ियों की सबसे ज्यादा मांग होती है. ऐसे में इन गाड़ियों पर डिस्काउंट की पेशकश खुदरा मांग में सुस्ती का सूचक हो सकता है.

मारुति सुजुकी पर ऑफर्स

डीलर ऑफर के साथ, मारुति सुजुकी ऑल्टो, वैगन आर, सेलेरियो और एस प्रेसो पर 61,000 रुपए की छूट मिल रही है जबकि स्विफ्ट पर 54,000 रुपए का ऑफर है. मारुति सुजुकी इंडिया के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी, विपणन और बिक्री, शशांक श्रीवास्तव ने फाइनेंशियल एक्स्प्रेस को बताया कि छपी खबर के मुताबिक सभी मॉडलों पर छूट नहीं दी जा रही है क्योंकि कुछ मॉडल ऐसे हैं जिसमें वेटिंग पीरियड है. उन्होंने कहा कि उन मॉडलों के उत्पादन को नियंत्रित किया जा रहा है जहां आपूर्ति मांग से अधिक थी और इन्वेंट्री अधिक थी.

हुंडई पर 2 लाख रुपए की छूट

एक्सटर, वेन्यू और क्रेटा को छोड़कर, कोरियाई ऑटो ब्रांड हुंडई अन्य सभी मॉडलों पर 10,000 रुपए से 200,000 रुपए तक की छूट दे रही है. जहां ग्रैंड आई10 निओस पर 43,000 रुपए का उपभोक्ता ऑफर है, वहीं ऑरा पर 33,000 रुपए का लाभ मिल रहा है. ऑल-इलेक्ट्रिक कोना पर 200,000 रुपए की भारी छूट दी गई है.

SUVs पर शानदार डिस्काउंट
महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) एक्सयूवी300 पर 90,000 रुपए और ऑल-इलेक्ट्रिक एक्सयूवी400 पर 125,000 रुपए तक की छूट दी जा रही है. इनके सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल बोलेरो और बोलेरो नियो पर क्रमशः 70,000 रुपए और 50,000 रुपए की छूट मिल रही है. XUV700, स्कॉर्पियो एन और स्कॉर्पियो क्लासिक पर कोई ऑफर नहीं है.

अन्य गाड़ियों पर छूट

नेक्सन, सफारी और हैरियर के अपग्रेडेड वेरिएंट की शुरूआत के साथ, इन मॉडलों के पुराने वेरिएंट पर 50,000 रुपए से 140,000 रुपए तक की छूट की पेशकश की गई है. टोयोटा हिलक्स, सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस, वोक्सवैगन टिगुआन, जीप मेरिडियन और कंपास, एमजी हेक्टर और एमजी जेडएस ईवी जैसी प्रीमियम एसयूवी पर 100,000 रुपए से 500,000 रुपए तक की छूट दी जा रही है.

कार निर्माता पूरे त्योहारी सीजन में 1 मिलियन यूनिट की रिकॉर्ड बिक्री की उम्मीद कर रहे हैं.

Published - October 16, 2023, 01:37 IST