अगर आप दीवाली पर घर हवाई जहाज से घर जाने की योजना बना रहे हैं तो जल्द से जल्द टिकट बुक करा लीजिए. दरअसल, इस बार दिवाली के आसपास हवाई टिकटों की बुकिंग में बड़ा इजाफा देखने को मिल रहा है. यही वजह है कि कोरोना महामारी के समय घाटा झेल रही विमानन कंपनियों ने टिकटों की कीमत में इजाफा शुरू कर दिया है. इतना ही नहीं आगे भी दिवाली के आसपास किराए में कई गुना बढ़ोतरी की आशंका जताई जाने लगी है. आंकड़ों को देखें तो गर्मियों से अब तक हवाई टिकटों की कीमत में अच्छी बढ़ोतरी हो चुकी है.
दिवाली पर बढ़ सकती है यात्रियों की संख्या
बता दें कि इस बार 12 नवंबर को दिवाली है. इस मौके पर इस बार हवाई यात्रियों की संख्या में बड़ी बढ़ोतरी हो सकती है. गौरतलब है कि इस साल गर्मियों की छुट्टियों के दौरान हवाई टिकटों की जमकर बिक्री हुई. अब चूंकि त्यौहार का सीजन सामने है तो ऐसे में एक बार फिर हवाई यात्रियों की संख्या में इजाफा हो सकता है. यही वजह है कि दिवाली के लिए लोग पहले ही एडवांस बुकिंग करा रहे हैं. इस बार मेट्रो शहरों के साथ-साथ टियर-2 और टियर-3 शहरों के लिए भी तेजी से टिकटें बुक हो रही हैं.
ट्रैवल इंडस्ट्री के जानकारों का कहना है कि देश के बड़े शहरों से प्रमुख पयर्टन स्थलों के हवाई किराए में पहले ही करीब 10-25 फीसद की बढ़ोतरी हो चुकी है. बता दें कि देश में सबसे ज्यादा टिकटों की बिक्री गर्मियों की छुट्टियों के बाद दिवाली और छठ पूजा के समय होती है. अभी तक मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु और हैदराबाद से गोवा, चंडीगढ़, जयपुर और कोचीन जैसे शहरों के लिए हवाई टिकट की कीमत इस दिवाली पर पिछली दिवाली से 10 से 25 फीसद तक बढ़ चुके हैं. उत्तर भारत में दीवाली और छठ पूजा के समय टिकटें मिलना भी मुश्किल हो जाता है. 8 सितंबर को दिल्ली से पटना के लिए हवाई टिकट करीब 3,800 रुपए में मिल रही है,जबकि 10 नंवबर की टिकट की बुकिंग 13,589 रुपए में हो रही है.