SBI ने ग्राहकों को दी बड़ी सुविधा, सभी को होगा फायदा

अब किसी भी बैंक के ग्राहक यूपीआई ट्रांजेक्शन के लिए एसबीआई का ऐप यानी योनो का इस्तेमाल कर सकते हैं.

SBI ने ग्राहकों को दी बड़ी सुविधा, सभी को होगा फायदा

देश में सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक एसबीआई (SBI) ने अपने ग्राहकों को बड़ी सुविधा दी है. अब एसबीआई के ग्राहक किसी भी बैंक के एटीएम से बिना डेबिट कार्ड के कैश निकाल सकते हैं. यानी अब आपका एटीएम खो जाए या घर पर छूट जाए तो भी आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है.

एसबीआई की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए खास ‘इंटरऑपरेबल कार्डलेस कैश विड्रॉल’ सुविधा की शुरुआत की है. इसके तहत एसबीआई के ग्राहक एटीएम कार्ड का इस्तेमाल किए बिना एटीएम से पैसे निकाल सकते हैं. अब तक यह सुविधा सिर्फ एसबीआई बैंक एटीएम पर ही मिलती थी. लेकिन अब आप किसी भी बैंक एटीएम से बिना एटीएम कार्ड कैश निकाल सकते हैं.

कैसे निकालें पैसे?
एसबीआई ने डिजिटल बैंकिंग ऐप यानी योनो को नए रूप में लेकर आया है. इसे समय और जरूरतों के हिसाब से अपडेट किया गया है, ताकि ग्राहकों को ज्यादा सुविधा मिल सके. अब किसी भी बैंक के ग्राहक यूपीआई ट्रांजेक्शन के लिए एसबीआई का ऐप यानी योनो का इस्तेमाल कर सकते हैं.

योनो ऐप पर जबरदस्त फीचर
एसबीआई ने 68वें बैंक दिवस पर ये बदलाव किए हैं. अब एसबीआई के योनो ऐप का नाम ‘योनो फोर एवरी इंडियन’ हो गया है. योनो के नए रूप में आने के बाद अब यह हर किसी के लिए काम का हो गया है. बैंक ने बताया कि अब अब किसी भी बैंक के ग्राहक योनो ऐप पर स्कैन एंड पे, पे बाय कॉन्टैक्ट्स, रिक्वेस्ट मनी समेत यूपीआई के सभी का इस्तेमाल कर सकते हैं. यानी अब सरे बैंक ग्राहकों के लिए योनो ऐप काम उपयोगी हो गया है.

एसबीआई चेयरमैन ने दी जानकारी
इस फैसले के बाद स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के चेयरमैन दिनेश खारा ने कहा कि एसबीआई अत्याधुनिक डिजिटल बैंकिंग समाधान मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध है. यह बैंक हर भारतीय को वित्तीय आजादी और सहूलियत से सशक्त बनाता है. हमारे ग्राहकों की सुविधा, सहूलियत और उनके सुखद डिजिटल अनुभव की अपेक्षाओं को देखते हुए बैंक ने योनो ऐप में ये बड़े बदलाव किए हैं.

Published - July 3, 2023, 02:14 IST