भारत में त्योहारों का इंतजार कारोबारियों को साल भर रहता है. इन्हींं त्योहारों में कपड़ों से लेकर इलेक्ट्रानिक तक हर सामान की जमकर बिक्री होती है. लेकिन इस बार त्योहारी सीजन में कपड़ों की बिक्री मिली जुली रही है. उपभोक्ताओं की ओर से टिकाऊ वस्तुओं की बिक्री में मोबाइल, लैपटॉप और एयर कंडीशनर की मांग में वृद्धि देखी गई है. परिधान में, टियर-2 और -3 बाजारों ने कुछ ब्रांडों के लिए बेहतर प्रदर्शन किया है. इनमें महानगरों की तुलना में पिछले 18-20 महीनों से तेजी देखी जा रही है.
बिजनेस स्टैंडर्ड में छपी खबर के मुताबिक पेपे जीन्स के प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) मनीष कपूर ने बताया है कि पिछले दो सप्ताह अच्छे रहे हैं और कंपनी ने मूल्य बिक्री में 13 फीसद की वृद्धि देखी है, और वॉल्यूम बिक्री भी समान रही है.
टियर-2 और -3 शहरों ने अच्छा प्रदर्शन किया है और वहां प्रीमियमीकरण से मांग बढ़ी है. इसके अलावा, डेनिम ब्रांड के लिए त्योहारी सीजन के बाद भी विकास जारी है. पुरुषों के पहनावे के ब्रांड सेलियो की बिक्री में त्योहारी सीजन के बाद तेजी देखी गई क्योंकि जिन शहरों में तापमान गिरा है, वहां बिक्री में वृद्धि देखी गई है.
टियर-2 और -3 शहरों ने अच्छा प्रदर्शन किया है और वहां प्रीमियमीकरण से मांग बढ़ी है. इसके अलावा, डेनिम ब्रांड के लिए त्योहारी सीजन के बाद भी विकास जारी है. पुरुषों के पहनावे के ब्रांड सेलियो की बिक्री में त्योहारी सीजन के बाद तेजी देखी गई क्योंकि जिन शहरों में तापमान गिरा है, वहां बिक्री में वृद्धि देखी गई है.
टिकाऊ उपभोक्ता वस्तुओं में बिक्री दोहरे अंक में रही है. मध्यम से लेकर प्रीमियम उत्पादों में बढ़ोतरी देखी गई. कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स एंड अप्लायंसेज मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (सीईएएमए) ने इस त्योहारी सीजन में विकास दर 20 फीसद रहने का अनुमान लगाया है.
सीईएएमए के अध्यक्ष एरिक ब्रैगेंज़ा ने कहा, उद्योग इस साल अच्छी दिवाली की उम्मीद कर रहा था और वह खुश है. “इस त्योहारी सीज़न में, मध्य और प्रीमियम सेगमेंट ने अच्छा प्रदर्शन किया. विश्व कप के कारण टेलीविजन की बिक्री भी बढ़ी.
डाइकिन इंडिया में इस साल उम्मीद से ज्यादा बिक्री देखी गई. पहले अनुमान लगाया गया था कि बिक्री पिछले साल की तुलना में 12-15 फीसद अधिक होगी, लेकिन वे 15-20 फीसद अधिक थीं. डाइकिन इंडिया के एमडी और सीईओ कंवलजीत जावा ने कहा, “इस साल बेमौसम मौसम की स्थिति के कारण अप्रैल-जून का मौसम हमारे लिए अच्छा नहीं था, लेकिन अब हमने बिक्री में सुधार देखा है और यह हमारे अनुमान से अधिक है.”