एक जून से हो रहे ये बड़े बदलाव

इसका आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर

एक जून से हो रहे ये बड़े बदलाव

जून का महीना शुरू होने वाला है. इस महीने में कुछ ऐसे जरूरी बदलाव होने जा रहे हैं जिनका आपकी जेब पर सीधा असर पड़ेगा. इन बदलावों में इलेक्ट्रिक वाहन (EV), रसोई गैस की कीमत समेत बैंक से जुड़े नियम भी शामिल है.

बैंक से जुड़े नियम में बड़ा बदलाव

एक जून से बैंकों में एक नया नियम शुरू हो रहा है. दरअसल, इस दिन से आरबीआई के निर्देश पर एक खास अभियान ‘100 दिन 100 भुगतान’ शुरू होगा. इसके तहत अनक्लेम्ड अमाउंट को सेटेल किया जाएगा. आरबीआई की ओर से 100 दिन तक चलने वाले इस अभियान की जानकारी सभी बैंकों को दे दी गई है.

इलेक्ट्रिक वाहन होंगे महंगे

अगर आप भी ई वाहन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो अब आपको इसके लिए अधिक कीमत चुकानी पड़ेगी. दरअसल, सरकार ने इस पर मिलने वाली सब्सिडी को 15 हजार रुपए kWh से घटाकर 10 हजार रुपए प्रति kWh कर दिया है. ये आदेश 1 जून से लागू होगा. यानी 1 जून के बाद टू-व्हीलर इलेक्ट्रिक वाहन को खरीदने पर आपको 25 से 30 हजार रुपए ज्यादा देने होंगे.

गैस सिलेंडर की कीमत की समीक्षा

सरकार की तरफ से हर महीने गैस सिलेंडर की कीमत की समीक्षा की जाती है. जिससे लगभग हर महीने इसकी कीमत में बदलाव देखा जाता है. पिछले महीने 19 किलो कमर्शियल गैस की कीमती में कटौती की गई थी. हालांकि 14 किलो वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ था, लेकिन इस महीने इसमें बदलव दिख सकता है. मार्च में रसोई गैस की कीमत 50 रुपए बढ़ी थी.

सीएनजी और पीएनजी की बदलेंगी कीमतें!

गैसे सिलेंडर की तरह सीएनजी और पीएनजी की कीमतों की भी हर महीने समीक्षा होती है. पेट्रोलियम कंपनियां सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में बदलाव कर सकती हैं.

Published - May 30, 2023, 04:54 IST