जियो ने दी सौगात, अमेजन प्राइम ने रुलाया

रिलायंस के स्वामित्व वाली Viacom 18 की Warner Bros और HBO एक बड़ी डील हुई.

जियो ने दी सौगात, अमेजन प्राइम ने रुलाया

टेलीकॉम सेक्टर के बाद अब रिलायंस जियो ने ऑनलाइन इंटरटेनमेंट सेक्टर में दूसरी कंपनियों की हालत खस्ता करने की तैयारी कर ली है. पहले ही लोगों को फ्री इंडियन प्रीमियम लीग (IPL) दिखा रहे Jio Cinema पर अब Warner Bros और HBO के शोज़ भी देख पाएंगे. इसके लिए रिलायंस के स्वामित्व वाली Viacom 18 की Warner Bros और HBO एक बड़ी डील हुई. इससे पहले एचबीओ और वॉर्नर के शो हॉटस्टार पर आते थे और 31 मार्च में ये डील ख़त्म हो गई.

इस डील से नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम और डिज्नी हॉटस्टार को कड़ी टक्कर मिलेगी और इसका बड़ा फ़ायदा जियो सिनेमा को होगा. अब लोग ‘हाउस ऑफ द ड्रैगन’ के नए सीज़न के साथ साथ ‘हैरी पॉटर’ पर बन रही नई सीरीज़ भी जियो सिनेमा पर ही देख पाएंगे. इस डील के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज की मीडिया इकाई, नेटवर्क 18 मीडिया ऐंड इन्वेस्टमेंट्स के शेयरों में 13.5 फीसदी तक की बढ़ोतरी भी देखने को मिली.

बता दें जियो सिनेमा अभी पूरी तरह से फ्री है. कंपनी अपने यूजर्स से मूवीज या दूसरे शो देखने के लिए किसी भी तरह का चार्ज नहीं लेती. कोई भी जियो यूजर मोबाइल में जियो सिनेमा को फ्री में इंस्टाल करके फिल्म और सीरीज़ का मज़ा ले सकता है, लेकिन अब ऐसा भी माना जा रहा है कि आईपीएल 2023 के बाद जियो सिनेमा का पेड सब्सक्रिप्शन भी लाने वाली है.

अमेज़न ने बढ़ाया जेब पर बोझ
Amazon ने अपने OTT प्लेटफॉर्म Amazon Prime के लिए सब्सक्रिप्शन फीस बढ़ा दी है. मासिक सब्सक्रिप्शन प्लान 120 रुपए महंगा हो गया है जबकि तिमाही सब्सक्रिप्शन प्लान 140 रुपए महंगा हो गया है. भारत में प्राइम मेंबरशिप अब मासिक प्लान्स के लिए 299 रुपए से शुरू होगी। तीन महीने के सब्सक्रिप्शन प्लान के लिए दर्शकों को 599 रुपए का भुगतान करना होगा. अभी तक अमेज़न ने सालाना सब्सक्रिप्शन प्लान के शुल्क में कोई बढ़ोतरी नहीं की है. सालाना सब्सक्रिप्शन प्लान की फीस 1,499 रुपए बनी हुई है.

Published - April 28, 2023, 07:04 IST