पुरानी पेंशन व्‍यवस्‍था पर RBI ने दी क्‍या चेतावनी

पुरानी पेंशन व्‍यवस्‍था पर RBI ने दी क्‍या चेतावनी, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने स्‍कूल फीस को लेकर क्‍या सुनाया फैसला?

पुरानी पेंशन व्‍यवस्‍था पर RBI ने दी क्‍या चेतावनी

पुरानी पेंशन व्‍यवस्‍था पर RBI ने दी क्‍या चेतावनी, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने स्‍कूल फीस को लेकर क्‍या सुनाया फैसला, मध्‍यम वर्ग को बजट में कौन सी बड़ी राहत देने की है तैयारी? ऐसी ही पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों की जानकारी हम आपको यहां देंगे.

1. भारतीय रिजर्व बैंक ने कुछ राज्यों में पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू होने को लेकर आगाह किया है. केंद्रीय बैंक का कहना है कि इससे राज्यों के स्तर पर राजकोषीय स्थिति को लेकर बड़ा जोखिम है.आने वाले वर्षों में उनके लिए ऐसी देनदारी बढ़ेगी, जिसके लिए पैसे की व्यवस्था नहीं है. हिमाचल प्रदेश ने पुरानी पेंशन योजना फिर से लागू करने की घोषणा की है. इससे पहले पंजाब, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और झारखंड भी पुरानी पेंशन व्‍यवस्‍था लागू कर चुके हैं.

2. कोरोना काल में जमा की गई स्कूल फीस को लेकर अभिभावकों की ओर से दायर याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है. हाईकोर्ट ने यूपी के स्कूलों को 2020-21 में जमा कराई गई फीस का 15 फीसदी माफ करने का आदेश दिया है. अदालत ने साफ किया कि ये 15 फीसदी या तो अगले शिक्षण सत्र में एडजस्ट की जाए या फिर छात्रों को वापस लौटाई जाए. कोरोना काल में जमा की गई स्कूल फीस को लेकर अभिभावकों की ओर से दायर याचिका पर हाईकोर्ट ने ये फैसला सुनाया है.

3. बैंक ऑफ महाराष्‍ट्र ने 2 करोड़ रुपए से कम वाली फ‍िक्‍स्‍ड डिपोजिट पर इंटरेस्‍ट रेट बढ़ा दिया है. नई ब्‍याज दरें 16 जनवरी से लागू हो चुकी हैं. बैंक 7 दिन से लेकर 5 साल वाली एफडी पर ग्राहकों को 2.75 फीसदी से लेकर 5.75 फीसदी तक ब्‍याज देगा. बैंक ने 200 दिन वाली एफडी पर सबसे ज्‍यादा 7 फीसदी ब्‍याज देने की भी घोषणा की है.

4. भारत सरकार नए डायरेक्ट टैक्स रिजीम में टैक्स स्‍लैब को कम करने पर विचार कर रही है. 1 फरवरी को पेश होने वाले यूनियन बजट में टैक्‍स स्‍लैब में बदलाव की घोषणा हो सकती है. नए डायरेक्ट टैक्स रिजीम को आकर्षक बनाने के लिए ऐसा किया जा सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक, वित्त मंत्रालय नए रिजीम के तहत 30 फीसदी और 25 फीसदी टैक्स रेट में कमी कर सकता है. वित्त मंत्रालय का उद्देश्य लोगों को बिना किसी tax exemptions वाली व्‍यवस्‍था में धीरे-धीरे स्थानांतरित करना है.

5. देश के बड़े शहरों में घरों की बढ़ती कीमत और किराये ने महंगाई से लउ़ाई में भारतीय रिजर्व बैंक के सामने एक नई चुनौती खड़ी कर दी है. हाउसिंग रेंटल्‍स और एंसीलरी कॉस्‍ट इस समय तीन साल की ऊंचाई पर है. रिटेल इनफ्लेशन में इसकी हिस्‍सेदारी 10 फीसदी से अधि‍क है. पिछले एक साल से बढ़ती खाद्य महंगाई से लड़ रहे केंद्रीय बैंक के सामने अब घरों की महंगाई नई मुसीबत बन गई है. ऐसे में आगे RBI को रेपो रेट में बढ़ोतरी रोकने में दिक्‍कत का सामना करना पड़ सकता है.

6. गेहूं की कीमतों में जोरदार बढ़त देखने को मिल रही है. दिल्ली में गेहूं की कीमत 3,044 रुपए प्रति क्विंटल और उत्तर प्रदेश में 3000 रुपए प्रति क्विंटल से अधिक हो गई है. सप्लाई की कमी से कीमतों में तेजी आ रही है. सरकार की खुले बाजार बिक्री योजना से गेहूं की सप्लाई नहीं हो रही है. पूर्वी भारत में मंडियों से गेहूं गायब है. उत्तर प्रदेश की मंडियों में गेहूं का स्टॉक बहुत कम है. बीते साल गेहूं के दाम 16 फीसदी बढ़े हैं. जबकि आटा 19 फीसदी महंगा हुआ है.

7. बाजार नियामक सेबी ने शेयर बाजार में कारोबार के लिए फंड को ब्लॉक करने की सुविधा का प्रस्ताव रखा है. इस कदम से निवेशकों के पैसे का शेयर ब्रोकरों के हाथों होने वाले दुरुपयोग को रोकने में मदद मिलेगी. यह सुविधा IPO के मामले में पहले से उपलब्‍ध है. इसमें निवेशक के खाते से पैसा तभी कटता है, जब उसे IPO के तहत शेयर आवंटित करने की सूचना दी जाती है. शेयर बाजारों में खरीद-बिक्री के लिए फंड को ब्लॉक करने की सुविधा मिलने से निवेशकों को बैंक खाते में रोकी गई राशि पर कारोबार करने की सहूलियत मिल पाएगी.

8. कोटक महिंद्रा बैंक ने दिया ग्राहकों को झटका. बैंक ने अपने सभी तरह को लोन पर ब्याज बढ़ा दिया है. कोटक महिंद्रा बैंक ने लोन से जुड़ी ब्‍याज दरों में 10 से 30 बेसिस प्‍वॉइंट की बढ़ोतरी की है. नई दरें 16 जनवरी से लागू हो चुकी हैं. MCLR बढ़ने का मतलब है कि अब होम, कार और पर्सलन लोन पर ब्याज बढ़ जाएगा. लोन पर अब पहले से ज्यादा ब्याज चुकाना होगा. इसके अलावा मौजूदा होम, कार, पर्सनल लोन की EMI बढ़ जाएगी.

9. दवाओं की कीमतों पर नजर रखने वाले NPPA ने 128 एंटीबायोटिक और एंटीवायरल दवाओं की अधिकतम खुदरा कीमतों को तय कर दिया है. इनमें दमा, कैंसर, दर्दनिवारक और बुखार की दवाएं शामिल हैं. NPPA ने कहा कि अब दवा कंपनियों को सरकार की तरफ से तय कीमत पर ही अपने उत्पाद बेचने होंगे. जो भी कंपनियां निर्धारित मूल्य से अधिक कीमत पर अपनी दवाएं बेच रही थीं, उन्हें दाम में कटौती करनी होगी.

10. व्‍हाइटओक कैपिटल म्‍यूचुअल फंड ने एक नया फंड ऑफर लॉन्‍च किया है. इसका नाम व्‍हाइटओक कैपिटल बैलेंस्‍ड एडवांटेज फंड है. ये फंड सब्‍सक्रिप्‍शन के लिए 20 जनवरी को खुलेगा और 3 फरवरी को बंद होगा. ये एक ओपन-एंडेड डायनामिक असेट अलोकेशन स्‍कीम है. जो इक्विटीज, आर्बिट्रेज और डेट में निवेश करेगी. व्‍हाइटओक कैपिटल बैलेंस्‍ड एडवांटेज फंड का उद्देश्‍य निवेशकों के लिए लालच और डर जैसी बाधाओं को खत्‍म करना है.

11. बाजार में जल्‍द आएंगे दो फार्मा कंपनियों के IPO. सेबी ने इनोवा कैपटैब लिमिटेड और ब्लू जेट हेल्थकेयर को शेयर बाजार से पैसा जुटाने के लिए IPO लाने की मंजूरी दी है. दोनों कंपनियों ने पिछले साल जून-सितंबर के बीच जमा कराए थे IPO दस्तावेज. इनोवा कैपटैब IPO में 400 करोड़ रुपए के नए शेयर जारी करेगी. जबकि ब्लू जेट हेल्थकेयर का IPO पूरी तरह से बिक्री पेशकश पर आधारित होगा.

12. महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी पहले इलेक्ट्रिक वाहन XUV 400 की कीमत का खुलासा कर दिया है. कंपनी ने XUV 400 की बुकिंग 26 जनवरी से शुरू करने की घोषणा की है. इसकी शुरुआती कीमत 15.99 लाख रुपए है. इसे पहले चरण में 34 शहरों में दो संस्करण EL और EC के साथ पेश किया जाएगा. EL संस्करण के लिए आपूर्ति मार्च 2023 से और EC संस्करण की आपूर्ति दिवाली के समय शुरू होगी.

Published - January 18, 2023, 08:00 IST