ONDC के जरिए ऑर्डर करना हो सकता है महंगा

ओएनडीसी, नेटवर्क एक्सटेंशन के वाइस प्रेसीडेंट ने दिए संकेत, देना पड़ सकता है डिलीवरी चार्ज

ONDC के जरिए ऑर्डर करना हो सकता है महंगा

ONDC

ONDC

ऑफलाइन कारोबारियों के लिए बराबरी के अवसरों के निर्माण की कोशिश कर रही सरकार की पहल ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ONDC) के जरिए ऑर्डर करना जल्द ही महंगा हो सकता है. दरअसल ओएनडीसी, नेटवर्क एक्सटेंशन के वाइस प्रेसीडेंट बद्रीनाथ मिश्रा ने यह जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि ओएनडीसी पर भी आगे स्विगी और जोमैटो की तरह डिलीवरी चार्ज लग सकता है.

मिश्रा ने नई दिल्ली में आयोजित ENGAGE’23 कार्यक्रम के इतर मनी9 से बात करते हुए कहा, “भविष्य में ओएनडीसी प्लेटफॉर्म से फूड ऑर्डर पर डिलीवरी चार्ज लग सकता है. डिलीवरी चार्ज लगाना पूरी तरह से खरीदार और विक्रेता पक्षों पर निर्भर करता है और वे स्विगी और जोमैटो की तरह ही ऐसा कर सकते हैं.”

अभी इस प्लेटफॉर्म के जरिए किए जाने वाले ऑर्डर पर कोई डिलीवरी चार्ज नहीं लगता है. ओएनडीसी इस समय दिल्ली और बेंगुलुरु जैसे शहरों में काम कर रहा है. मिश्रा ने यह भी कहा कि इस साल दिसंबर तक ओएनडीसी दूसरे टियर 1 और टियर 2 शहरों में लाया जा सकता है.

उन्होंने यह भी बताया कि ओएनडीसी ने इस समय बेंगलुरु और कोच्चि में चल रही राइड हेलिंग सर्विस नम्मा यात्रे (Namma Yatre) के साथ राइड शेयरिंग स्पेस में भी एंट्री कर ली है.

मिश्रा ने ओएनडीसी के फायदे भी गिनाए. उन्होंने एमेजॉन और फ्लिपकार्ट की तरफ इशारा करते हुए कहा कि ओएनडीसी ने सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों (MSMEs) को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर लाकर उनके लिए नए अवसरों का निर्माण किया और इस तरह कुछ कंपनियों के डिजिटल वर्चस्व को तोड़ा.

उन्होंने कार्यक्रम को लेकर कहा, “ENGAGE’23 ने भारत के स्टार्टअप इकोसिस्टम में मौजूद अपार क्षमता और प्रतिभा का प्रदर्शन किया है. ये समिट विचारों, विशेषज्ञता और अवसरों का मिलन है.”

Published - June 29, 2023, 07:45 IST