Pay By Car: कार खुद करेगी अब पेट्रोल का भुगतान

अब पेट्रोल पंप पर कार से कर सकते हैं फ्यूल का पेमेंट, जानिए कैसे

Pay By Car: कार खुद करेगी अब पेट्रोल का भुगतान

Pay For Fuel Via Car: अब पेट्रोल पंप पर फ्यूल डलवाने के लिए यूपीआई (UPI) या डेबिट-क्रेडिट कार्ड ले जाने की जरूरत नहीं होगी. आपकी कार ही आपके फ्यूल का पेमेंट कर देगी. मोबाइल से पेमेंट करने की सुविधा के बाद अब कार से पेमेंट की सुविधा भी शुरू हो गई है. पेट्रोल पंप पर अब आपको ‘पे बाय कार’ (Pay By Car) की फैसिलिटी मिल रही है, जिसे अमेजन (Amazon) और मास्टरकार्ड (Mastercard) के सपोर्ट वाले टोनटैग (ToneTag) ने लॉन्च किया है. फ्यूल के लिए ये पेमेंट का लेटेस्ट तरीका है.आइए जानते हैं कैसे कर सकते हैं पेमेंट.

कैसे होगा कार से पेमेंट?
कार से (Pay By Car Payment) पेमेंट के लिए आपको अपने कार को अपने यूपीआई से लिंक करना होगा. दरअसल, इस फीचर को यूपीआई और कार इंफोटेनमेंट सिस्टम को आपस में जोड़कर बनाया गया है. ये पेमेंट कंपनी, जो पेमेंट इंफॉर्मेशन ट्रांसमिट करने के लिए साउंड का उपयोग करने में माहिर है, ने एमजी हेक्टर और भारत पेट्रोलियम के साथ साझेदारी कर नई तकनीक के रूप में पेश किया है. इसमें जैसे ही आपकी कार फ्यूल स्टेशन पर पहुंचेगी फ्यूल डिस्पेंसर नंबर कार के इंफोटेनमेंट सिस्टम पर दिखेगा. इसके बाद इसके साउंडबॉक्स से फ्यूल स्टेशन के कर्मचारियों को अलर्ट करने के लिए ग्राहक के आने का ऐलान सुनाई देगा. फिर इसमें ग्राहक ने जितने रुपए का फ्यूल खरीदा है उतनी ही राशि दर्ज करेगा, जिसकी घोषणा साउंडबॉक्स के जरिए की जाती है. इसके बाद आपकी कॉन्टैक्टलेस ट्रांजेक्शन हो जाएगी.

पहले भी टोनटैग कर चुका है कमाल
कंपनी की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार इसमें कार के फास्टैग को रिचार्ज करने का फीचर भी दिया गया है. ये बैलेंस आपके इंफोटेनमेंट स्क्रीन पर दिखेगा. गौरतलब है कि इससे पहले टोनटैग ने आरबीआई के सैंडबॉक्स के तहत किसी भी फोन से ऑफलाइन वॉयस-आधारित पेमेंट सिस्टम बनाया था.

Published - September 11, 2023, 05:06 IST