किन लोगों के लिए सबसे महंगा शहर है मुंबई

दुनिया के सबसे महंगे शहरों की लिस्ट मर्सर की जारी

किन लोगों के लिए सबसे महंगा शहर है मुंबई

फोटो साभार: Pixabay

फोटो साभार: Pixabay

मायानगरी मुंबई ने प्रवासियों के लिए सबसे महंगे शहर होने के मामले में अपने अव्वल स्थान को इस साल भी बरकरार रखा है. मर्सर के कॉस्ट ऑफ लिविंग सर्वे (Mercer 2023 Cost of Living) 2023 की रिपोयेर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है. रिपोर्ट के मुताबिक वैश्विक रूप से पांच महाद्वीपों के 227 महंगे शहरों में मुंबई 147 वें स्थान पर है. प्रवासियों के लिए 2023 में मुंबई और दिल्ली एशिया के 35 सबसे महंगे शहरों में शामिल है. हालांकि मुंबई एशियाई शहरों में पिछले साल की तुलना में एक स्थान खिसक कर 27वें स्थान पर आ गया है.

ये शहर हैं सस्ते?
प्रवासियों के लिए सबसे महंगे शहरों में मुंबई और दिल्ली के बाद बेंगलुरु का स्थान है. रिपोर्ट के अनुसार सर्वे में शामिल भारतीय शहरों में चेन्नई, हैदराबाद, कोलकाता और पुणे में रहने का खर्च मुंबई की अपेक्षा आधे से भी कम है. इनमें भी कोलकाता प्रवासियों के लिए सबसे कम लागत वाला शहर है.

विश्व में हांगकांग अव्वल
वैश्विक रूप से इस सूची में हांगकांग सबसे आगे है. इसके बाद सिंगापुर और ज्यूरिख का नंबर आता है. वहीं रैंकिंग में सबसे कम महंगे शहरों में क्यूबा का हवाना शहर आता है. पिछले साल के बीच में मुद्रा की गिरावट की वजह से हवाना 83 स्थान नीचे आ गया है. इसके अलावा दूसरे सस्ते शहरों में दो पाकिस्तानी के कराची और इस्लामाबाद हैं.

मर्सर के सर्वे में प्रत्येक स्थान पर आवास, परिवहन, भोजन, कपड़े, घरेलू वस्तुओं और मनोरंजन समेत 200 से ज्यादा वस्तुओं और सेवाओं की कीमत की तुलना की जाती है और फिर रैंकिंग तैयार की जाती है. मर्सर हर साल ये रैंकिंग जारी करता है.

Published - June 8, 2023, 05:45 IST