अब ब्लू टिक के लिए पैसे लेंगे फेसबुक व इंस्टाग्राम

ट्विटर की तरह अब फेसबुक और इंस्‍टाग्राम में भी सत्‍यापित अकाउंट के लिए तय शुल्‍क चुकाना होगा

  • Updated Date - June 8, 2023, 01:46 IST
अब ब्लू टिक के लिए पैसे लेंगे फेसबुक व इंस्टाग्राम

Meta starts verified account service pic: tv9 Bangla

Meta starts verified account service pic: tv9 Bangla

सोशल मीडिया के दौर में आजकल खुद की एक जगह बनाने के लिए वेरिफाई अकाउंट का चलन जोरों पर है. ज्‍यादा फॉलोअर्स और पॉपुलर क्रिएटर्स के अकाउंट पर ब्‍लू टिक लगा होता है, जिससे उन्‍हें वेरिफाइड माना जाता है. मगर अब फेसबुक या इंस्‍टाग्राम पर ब्‍लू टिक के लिए यूजर्स को एक तय रकम चुकानी होगी. इसका ऐलान खुद फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा (Meta) ने किया है. इसके तहत भारत में मोबाइल ऐप के लिए 699 रुपए का मासिक सब्सक्रिप्शन मूल्य तय किया गया है. मेटा आने वाले महीनों में वेब पर भी वेरिफाइड अकाउंट के लिए ये सेवा शुरू करने की योजना बना रही है. इसके तहत 599 रुपए प्रति माह सब्सक्रिप्शन रखा जा सकता है.

मेटा ने बयान में कहा, “आज से भारत में इंस्टाग्राम या फेसबुक पर वेरिफाई सुविधा आज से उपलब्ध है. लोग आईओएस और एंड्रॉइड के लिए 699 रुपए में मंथली सब्‍स्‍क्रिप्‍शन खरीद सकते हैं. आने वाले महीनों में, हम 599 रुपए प्रति माह के सब्स्‍क्रिप्‍शन पर वेब में इसे पेश करेंगे.” कंपनी का कहना है कि सत्यापित खाता धारकों को फेक अकाउंट बनाने वालों से सुरक्षा और सपोर्ट दिया जाएगा.

कौन ले सकता है ये सुविधा?
वेरिफाइड अकाउंट सब्सक्रिप्शन के लिए फेसबुक और इंस्टाग्राम यूजर्स को अपने अकाउंट को सरकारी आईडी से वेरिफाई करना होगा. पात्र होने के लिए, खातों का एक्टिव होना जरूरी है. आवेदकों की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए. आवेदक जिस सरकारी आईडी का इस्‍तेमाल सत्‍यापन के लिए करेगा, उस आईडी में दिया गया नाम और फोटो उनके फेसबुक या इंस्टाग्राम अकाउंट के प्रोफाइल नाम और फोटो से मेल खाती हुई होनी चाहिए.

ट्विटर में भी लिया जा रहा है सत्‍यापन शुल्‍क
मेटा के पहले ट्विटर की ओर से सत्यापित खाते के लिए मासिक सदस्यता शुल्क सेवा शुरू की गई थी. कंपनी ने इस साल की शुरुआत में वेब पर 650 रुपए के मासिक शुल्क और मोबाइल उपकरणों पर 900 रुपए के मासिक शुल्क पर ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन सेवा शुरू की थी.

Published - June 8, 2023, 01:46 IST