क्रेडिट कार्ड का आधार बढ़ा रहा कोटक महिंद्रा बैंक

कोटक महिंद्रा बैंक अन्य क्षेत्रों में भी को ब्राडिंग कार्ड के लिए मौके तलाश रहा है.

क्रेडिट कार्ड का आधार बढ़ा रहा कोटक महिंद्रा बैंक

Myntra credit card. Image: Kotak Mahindra Bank Linkedin

Myntra credit card. Image: Kotak Mahindra Bank Linkedin

बैंकिंग क्षेत्र में अब को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड का चलन तेजी से बढ़ रहा है. इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए कोटक महिंद्रा बैंक ने हाल ही में मिंत्रा के साथ मिलकर मिंत्रा क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है. इस कार्ड के जरिए मिंत्रा से शॉपिंग करने पर आपको कैशबैक और डिस्काउंट मिलेंगे. 500 रुपए फीस का भुगतान कर आप मिंत्रा से की गई हर शॉपिंग पर 7.5 फीसद तक की बचत कर सकते हैं. सिर्फ मिंत्रा ही नहीं बल्कि आने वाले दिनों में कोटक महिंद्रा बैंक कई दूसरी कंपनियों के साथ मिलकर भी को-ब्रैंडिंग कार्ड लॉन्च करने की योजना बना रहे हैं. कोटक महिंद्रा की यह कोशिश है कि वह छोटे शहरों में अपनी पकड़ मजूबत करें.

क्या होते हैं क्रो बैंडिंग कार्ड
अक्सर क्रेडिट कार्ड कंपनियां अन्य कंपनियों के साथ मिलकर क्रेडिट कार्ड लॉन्च करती हैं. इसी को को ब्रांडेड कार्ड कहते हैं. ऐसे कार्ड से शॉपिंग करने पर ग्राहकों को सामान्य कार्ड के मुकाबले ज्यादा डिस्काउंट मिलता है. इसलिए ग्राहकों को मिंत्रा क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करने पर अन्य कार्ड के मुकाबले ज्यादा डिस्काउंट मिलेगा.मिंत्रा क्रेडिट कार्ड मिलने के 30 दिन के अंदर अगर आप 500 रुपए की शॉपिंग करते हैं तो आपको 500 रुपए का वाउचर मिलेगा. एक ट्रांजेक्शन पर ग्राहक ज्यादा से ज्यादा 750 रुपए का ही डिस्काउंट ले सकता है. Swiggy, Swiggy Instamart, PVR, Clear Trip और Urban Company से शॉपिंग करने पर ग्राहक को 5 फीसद का कैशबैक मिलेगा. तेल, रेंट या वॉलेट से शॉपिंग करने के अलावा हर ट्रांजेक्शन पर ग्राहकों को 1.25 फीसद का अनिलिमिटेड कैशबैक मिलेगा.

अन्य क्षेत्रों में मौके की तलाश
कोटक महिंद्रा बैंक अन्य क्षेत्रों में भी को ब्राडिंग कार्ड के लिए मौके तलाश रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कोटक महिंद्रा के क्रेडिट कार्ड हेड फ्रेडरिक डीसूजा ने इस बार में कोई जानकारी नहीं दी है कि वह किस सेक्टर पर फोकस कर रहे हैं. हालांकि उन्होंने यह जरूर माना है इलेक्ट्रोनिक कॉमर्स एक बड़ा क्षेत्र हैं जहां कई अवसर मिल सकते हैं.

RBI रिपोर्ट के अनुसार हाल ही में क्रेडिट कार्ड के जरिए लेनदेन बढ़ा है वहीं डेबिट कार्ड के जरिए ट्रांजेक्शन में कमी दर्ज की गई है. RBI की एनुअल रिपोर्ट के मुताबिक वित्त वर्ष 2022-23 में क्रेडिट कार्ड के जरिए ट्रांजेक्शन की वॉल्यूम में 30.1 फीसद और वैल्यू में 47.3 फीसद की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

Published - June 15, 2023, 07:01 IST