बजट में बुजुर्गों और महिलाओं को क्या मिली सौगात?

क्या सस्ते हो सकते हैं इलेक्ट्रिक वाहन? क्या महंगे हो सकते हैं हवाई टिकट? क्या इंश्योरेंस से होने वाली कमाई पर लगेगा टैक्स?

बजट में बुजुर्गों और महिलाओं को क्या मिली सौगात?

बजट में बुजुर्गों और महिलाओं को क्या सौगात मिली? क्या सस्ते हो सकते हैं इलेक्ट्रिक वाहन? क्या महंगे हो सकते हैं हवाई टिकट? क्या इंश्योरेंस से होने वाली कमाई पर लगेगा टैक्स? बीते हफ्ते देश का बजट पेश किया गया और आज हम आपको इस खबर में बजट से जुड़ी चीजों के बारे में जानकारी देंगे.

1. बजट में बुजुर्गों और महिलाओं को मिली सौगात

सरकार ने लघु बचत योजनाओं में निवेश सीमा बढ़ाकर बुजुर्गों को दी राहत है. और नई बचत योजना पेश कर महिलाओं को सौगात दी है. वित्त मंत्री ने वरिष्ठ नागरिक बचत योजना के तहत जमा सीमा 15 लाख रुपए से बढ़ाकर 30 लाख रुपए करने का ऐलान किया है. वहीं मासिक आय योजना के तहत जमा सीमा 4.5 लाख से बढ़ाकर नौ लाख रुपए कर दी है.महिलाओं के लिए एक नई बचत योजना महिला सम्मान बचत पत्र की शुरुआत की गई है. इसमें दो वर्ष के लिए दो लाख रुपए तक की बचत पर 7.5 फीसदी ब्याज मिलेगा.

2. सस्ते हो सकते हैं इलेक्ट्रिक वाहन

इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने वालों के लिए अब अच्‍छी खबर है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इलेक्ट्रिक वाहनों में इस्तेमाल होने वाली लिथियम आयन बैटरी पर सीमा शुल्क को घटाकर 13 फीसदी करने का प्रस्ताव किया है. इससे इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमतों में कमी आएगी. केंद्र सरकार ने कुछ चुनिंदा चीजों पर कस्टम ड्यूटी 21 फीसद से घटाकर 13 फीसद करने की घोषणा की है और उनमें लिथियम आयन बैट्री भी शामिल है.

3. महंगे हो सकते हैं हवाई टिकट

जल्‍द ही बढ़ सकता है हवाई जहाज का किराया. क्‍योंकि विमान ईंधन यानी ATF के दाम बढ़ गए हैं. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्‍चे तेल के दाम बढ़ने से विमान ईंधन के दामों में चार फीसदी की बढ़ोतरी हो गई है. सरकारी तेल कंपनियों ने एटीएफ के दाम में 4,218 रु प्रति किलोलीटर की बढ़ोतरी कर दी है. राष्ट्रीय राजधानी में इसका दाम अब बढ़कर 1,12,356 रुपए प्रति किलोलीटर हो गया है. इससे पहले, नवंबर से एफटीएफ के दाम तीन बार घटाए गए थे.

4. इंश्योरेंस से होने वाली कमाई पर लगेगा टैक्स

Budget 2023 में इंश्योरेंस से होने वाली कमाई पर टैक्स का ऐलान किया गया. अगर आपके इंश्योरेंस का सालाना प्रीमियम 5 लाख से ज्यादा है तो, उससे होने वाली कमाई पर टैक्स लगेगा. अभी तक इंश्योरेंस से होने वाली रेग्युलर इनकम पूरी तरह टैक्स फ्री होती थी. इसका फायदा HNI यानी हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल्स को मिलता था. बजट ऐलान के बाद इन HNI को इंश्योरेंस से होने वाली कमाई पर लिमिटेड लाभ ही मिलेगा. ये नियम 1 अप्रैल 2023 से लागू होगा.

5. Samsung ने लॉन्च किए 3 नए स्मार्टफोन

सैमसंग ने S-23 सीरीज को भारत में लॉन्च कर दिया है. सीरीज में एक या दो नहीं बल्कि तीन-तीन स्मार्टफोन पेश किए गए हैं. इनमें गैलेक्सी S-23, गैलेक्सी S23 प्लस और गैलेक्सी S23 शामिल है. गैलेक्सी S-23 की कीमत है 65 हजार 500 रुपये, गैलेक्सी S23+ की कीमत 81 हजार 900 रुपये, गैलेक्सी S23 ultra की कीमत है 98,300 रुपये. ये फोन 17 फरवरी से बाजार में उपलब्ध होंगे.

ऑनलाइन फूड ऑर्डर करना कितना महंगा हुआ? इसमें क्या-क्या चार्जेज शामिल होते हैं और इस महंगाई से बचने के लिए आपको क्या करना चाहिए, आपको क्यों एक रैशनल कंज्यूमर बनना चाहिए. आइए आपको इसकी भी जानकारी देते है.

1. ऑनलाइन फूड डिलीवरी ऐप के बजाए आप सीधे फूड चेन ऐप्स से ऑर्डर कर सकते हैं. उनपर डिलीवरी चार्जेज कम लगते हैं और रिवार्ड्स वगैरह भी मिलते हैं.

2. अगर किसी खास रेस्टोरेंट से खाना खाने का मन है, और वो डिलीवरी नहीं करता तो आप पिकअप एंड डिलीवरी ऐप्स के जरिए वहां से खाना मंगा सकते हैं. इन ऐप्स के डिलीवरी ब्यॉय वहां से खाना पिक करेंगे और आपके पास पहुंचा देंगे.

3. फूड चेन ऐप्स की तरह ही आप सीधे रेस्टोरेंट्स से भी ऑर्डर कर सकते हैं. कई बड़े रेस्टोरेंट घर पर ऑर्डर डिलीवर करते हैं. इसके लिए एक मिनिमम अमाउंट फिक्स्ड होता है, लेकिन उसपर कोई डिलीवरी चार्ज नहीं लगता.

Published - February 6, 2023, 02:07 IST