सेकेंड हैंड फोन खरीदते समय क्या करें चेक

अच्छी बात ये है कि ये फोन ज्यादा पुराने नहीं होते.

सेकेंड हैंड फोन खरीदते समय क्या करें चेक

बढ़ती महंगाई में सेकेंड हैंड चीजें लोगों की पहली पसंद बन रही हैं. नए प्रोडक्ट महंगे होने की वजह से सेकेंड हैंड प्रोडक्ट का बाजार तेजी से बढ़ा है. सेकेंड हैंड प्रोडक्ट्स में देखें तो स्मार्टफोन सबसे लोकप्रिय प्रोडक्ट्स में शामिल हैं.. अलग-अलग ई-कॉमर्स साइट्स पुराने फोन को रिफर्बिश्ड यानी रिपेयर और अपग्रेड करके सस्ते में बेच रही हैं.

नए और पुराने स्मार्टफोन की कीमतों में तुलना करें तो वो काफी है. अच्छी बात ये है कि ये फोन ज्यादा पुराने नहीं होते. मुश्किल से 1 साल के इस्तेमाल के बाद नए जैसे दिखने वाले फोन आप नए की तुलना में काफी सस्ता खरीद सकते हैं. कीमतों में अंतर को कुछ उदाहरण से समझते हैं. जहां Samsung Galaxy S22 5G फोन की कीमत 60,300 रुपए है, ऑनलाइन साइट्स पर रिफर्बिश्ड मॉडल की कीमत करीब आधी यानी 35,000 रुपए है.. इसी तरह जहां नए iPhone 13 की कीमत करीब 70,000 रुपए है, ऑनलाइन साइट्स पर इसका रिफर्बिश्ड मॉडल करीब 42,000 रुपए में मिल रहा है.

भारत इस समय सेकेंड हैंड फोन के सबसे बड़े बाजारों में से एक है. लेकिन बढ़ते कारोबार के साथ कुछ दिक्कतें भी बढ़ी हैं.. अगर आप सेकेंड हैंड स्मार्टफोन खरीदना चाह रहे हैं तो आपको कुछ बातों का जरूर ध्यान रखना चाहिए. क्या हैं वे चीजें, चलिए समझते हैं.

आप सेकेंड हैंड फोन लोकल सेलर्स से खरीद सकते हैं या फिर OLX, Facebook Marketplace और Quickr जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स से भी खरीदें

खरीदते समय सिक्योरिटी के फ्रंट पर ध्यान दें.

फोन के परचेज का प्रूफ चेक करें. सेलर से हमेशा फोन का बिल मांगें. वैलिड बिल इस बात का सबूत होगा कि फोन चोरी का नहीं है. ऑनलाइन बिल की स्थिति में प्लेटफॉर्म से वेरिफाई जरूर करें ताकि यह निश्चित हो जाए कि बिल में कोई छेड़छाड़ या बदलाव नहीं किया गया है.

फोन का ऑरिजिनल बॉक्स मांगें. फोन, उसके बॉक्स और बिल में दर्ज सीरियल और IMEI नंबर मैच करें. इन सबमें डिटेल्स समान होने चाहिए. IMEI नंबर वेरिफाई करें.

सेकेंड हैंड फोन की बाकी की वारंटी पीरियड या एक्सपायरी डेट चेक कर सकते हैं. इससे आपको फोन की सही परचेज डेट और वो कितना पुराना है, दोनों पता चल सकते हैं.

आप फोन के IMEI नंबर का इस्तेमाल कर बाकी का वारंटी पीरियड वेरिफाई कर सकते हैं. कई फोन कंपनियां वारंटी ऑनलाइन चेक करने की सुविधा देती हैं.

इस तरह बाकी के प्रोडक्ट्स के साथ भी आप कर सकते हैं. लेकिन उन सेकेंड हैंड आइटम्स की खरीदारी करते समय किन बातों का ध्यान रखें, इस बारे में हम आगे बताएंगे. इसके लिए देखते रहें मनी9.

Published - October 8, 2023, 06:17 IST