घर की कैसे करें स्मार्ट सफाई?

इस काम के लिए बाजार में उपलब्ध हैं सस्ते से लेकर हाई-एंड वैक्यूम क्लीनर

घर की कैसे करें स्मार्ट सफाई?

सफाई पसंद हर किसी को होती है, लेकिन घर को हर समय मेंटेन रखना आसान नहीं होता. अगर आप ऐसा सोचते हैं कि काश ऐसे डिवाइस मिल जाएं जिनसे घर सफाई की मेहनत तो बचे ही, साथ ही जेब पर ज्यादा भार न पड़े, तो यह रिपोर्ट आपके लिए है.

क्लीनिंग डिवाइसेज की बात करने पर वैक्यूम क्लीनर का नाम सबसे पहले आता है. बाजार में सस्ते से लेकर हाई-एंड वैक्यूम क्लीनर उपलब्ध हैं. इनकी कीमत 2-3 हजार रुपए से शुरू हो जाती है. वहीं प्रीमियम वैक्यूम क्लीनर की कीमत 25-30 हजार रुपए से शुरू होती है. जितना महंगा वैक्यूम क्लीनर लेंगे, उनमें उतने ही बेहतर फीचर मिलेंगे… प्रीमियम वैक्यूम क्लीनर में कई लेयर वाला फिल्ट्रेशन होता है और उससे आप 99 फीसद से ज्यादा माइक्रोन और 0.3 माइक्रोन जितने छोटे माइक्रोन कैप्चर कर सकते हैं. ये कॉर्डलेस होते हैं, और इस वजह से हैंडी होते हैं.

कितने काम के रोबोटिक वैक्यूम क्लीनर?
दूसरे स्मार्ट क्लीनिंग डिवाइसेज की बात करें तो उनमें रोबोटिक वैक्यूम क्लीनर, एयर प्यूरीफायर, ऑटोमैटिक इलेक्ट्रिक स्क्रबर, विंडो क्लीनिंग रोबोट आदि शामिल हैं. ये सारे डिवाइस न केवल स्मार्ट और ईजी टू यूज हैं बल्कि दिखने में काफी फैंसी भी हैं. रोबोटिक वैक्यूम क्लीनर की बात करें तो ये डिवाइस काफी काम का है. इसकी डीप सर्फेस क्लीनिंग.. सिंगल चार्ज में 1,500-2,000 वर्ग फीट या उससे भी ज्यादा एरिया कवर कर सकते हैं.

ये क्लीनर टाइल्स, मार्बल, ग्रेनाइट, वुड सहित सभी तरह के फ्लोर पर काम करता है. इसमें हैंड्स फ्री रोबोट कंट्रोल है. इसे आप Google Assistant या Amazon Alexa की मदद से ऑपरेट कर सकते हैं. इसे चलाकर छोड़ सकते हैं और खुद कोई दूसरा काम कर सकते हैं.. एक अच्छा डिवाइस 15 हजार रुपए से शुरू होता है.

एयर प्यूरीफायर का उपयोग
एयर प्यूरीफायर की बात करें तो बढ़ते पॉल्यूशन के बीच ये आपकी सेहत का ख्याल रखता है. ये मल्टी स्टेज फिल्ट्रेशन कर पॉल्यूटेंट्स और माइक्रो एलर्जेन्स को रोक देता है. इसमें कार्बन फिल्टर, एंटी बैक्टीरियल फिल्टर लगा होता है. ऑटोमैटिक इलेक्ट्रिक स्क्रबर भी काम का एक डिवाइस है. ये टाइल, सिंक, टॉयलेट, शॉवर विंडो, और बाथटब जैसे एरिया की सफाई करता है. इसमें रिचार्जेबल बैट्री लगी होती है.. और ये हाथ से रगड़-रगड़कर कर सफाई करने की झंझट से छुटकारा देता है. ये डिवाइस ज्यादा महंगे नहीं आते और इनकी कीमत 400-500 रुपए से शुरू होती है.

विंडो क्लीनिंग रोबोट की बात करें तो ये एक छोटे से वाटर टैंक से लैस होता है, इसमें कई वॉटर स्प्रे पॉइंट होते हैं और इनकी मदद से ग्लास विंडो की आसान सफाई कर सकते हैं.

तो अब आप सफाई के मॉडर्न औजारों के बारे में अच्छे से जान गए हैं. इनकी कीमत 500 रुपए से लेकर 50,000 और उससे भी ज्यादा है और आपको जो डिवाइस चाहिए वो आप अपनी जरूरत और बजट के हिसाब से चुन सकते हैं.

Published - July 9, 2023, 08:04 IST