भारत में हर दर्शक ने कितनी फिल्‍में देखीं? खर्च कर डाले 12000 करोड़

भले ही लोग पहले से कम संख्या में मूवी देखने जा रहे हों लेकिन फिर भी कोरोना काल की तुलना में मूवी पर ज्यादा पैसे खर्च कर रहे हैं.

भारत में हर दर्शक ने कितनी फिल्‍में देखीं? खर्च कर डाले 12000 करोड़

सिनेमा हम भारतीयों की रग रग में बसा है. शोले और डीडीएलजी जैसी फिल्में आज भी टीवी पर आ जाएं तो रिमोट अपने आप वहीं थम जाता है. टीवी पर भले ही मूवी आए लेकिन जब तक हम थिएटर में मूवी न देख आएं, तसल्ली नहीं होती. कोरोना ने भारतीयों और मल्टीप्लेक्स के बीच दूरियां बढ़ा दी थीं. फिर OTT आने के बाद लगा कि मूवी थिएटर का दौर खत्म ही हो जाएगा. लेकिन कोई भी दीवार हम बॉलीवुड के शौकीनों के आड़े नहीं आ सकी. ताजा आंकड़े बता रहे हैं कि हम भले ही पहले से कम संख्या में मूवी देखने जा रहे हों लेकिन फिर भी कोरोना काल की तुलना में मूवी पर ज्यादा पैसे खर्च कर रहे हैं.

15.74 करोड़ लोग मूवी थिएटर गए

मीडिया कंसल्टिंग फर्म ऑरमैक्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत के फिल्म उद्योग ने 2023 में जबर्दस्त ग्रोथ दर्ज की. 2023 के दौरान 15 करोड़ 74 लाख लोग मूवी थिएटर में कम से कम एक बार सिनेमा देखने पहुंचे. यह संख्या पिछले वर्ष की तुलना में 29% अधिक है. वहीं, यह नंबर प्री-कोविड स्तर से 8% अधिक है. आंकड़ों के अनुसार, भले ही दर्शकों की संख्या में वृद्धि धीमी रही लेकिन पहली बार बॉक्स आफिस की कमाई 12,226 करोड़ रुपए पहुंची है.

एक दर्शक ने देखी औसतन 6 फिल्‍में

ऑरमैक्स की रिपोर्ट के अनुसार, 2023 में करीब पौने 16 करोड़ लोग सिनेमा देखने गए. घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इस दौरान 94.30 करोड़ टिकटें बिकीं. यानी सिनेमा देखने वाले एक दर्शक ने औसतन छह फिल्में देखीं. इस आंकड़े में हिंदी के अलावा अन्य भारतीय एवं विदेशी भाषाओं की फिल्में भी शामिल हैं.

कोरोना के बाद हिंदी फिल्‍मों के दर्शक बढ़े

कोरोना के बाद से हिंदी भाषा के सिनेमा में बड़ी ग्रोथ देखी गई. इसके दर्शकों की संख्या बढ़कर 9 करोड़ 20 लाख हो गई. जो 2022 की तुलना में 58% अधिक है. वहीं तमिल, तेलुगु और कन्नड़ फिल्मों के दर्शकों की हिस्सेदारी में मामूली गिरावट देखी गई. जबकि मलयालम सिनेमा के दर्शकों में 19% की वृद्धि देखी गई है.मलयालम फिल्मों के दर्शकों की संख्या 2022 में 10 मिलियन से बढ़कर 2023 में 12 मिलियन हो गई है.

2023 में फिल्‍मों से हुई रिकॉर्ड कमाई

रिपार्ट के अनुसार सिनेमा के बीते 100 से अधिक वर्षों के इतिहास में पहली बार बॉक्स आफिस की कमाई 12,000 करोड़ रुपए से अधिक हुई है. 2019 में बॉक्स ऑफिस की कमाई 10,948 करोड़ थी​. इसके उलट दर्शकों की संख्या में गिरावट दर्ज की गई है. 2023 में जहां 94.30 करोड़ टिकटें बिकी हैं. वहीं 2019 में टिकटों की बिक्री 103 करोड़ के पार पहुंच गई थी.

1000 में से 10 फिल्‍मों ने की टॉप कमाई

2023 में बॉक्स ऑफिस पर 1,000 से अधिक फ़िल्में रिलीज़ हुईं. लेकिन 40 प्रतिशत कमाई अकेले टॉप 10 फ़िल्मों ने की. दर्शकों की संख्‍या घटने के बावजूद 2023 में कमाई बढ़ने का प्रमुख कारण टिकटों की कीमतों में वृद्धि है. 2023 में औसत टिकट की कीमत 2022 के मुकाबले 9% बढ़ी है जबकि महामारी से पहले यानि 2019 की तुलना में टिकटों की कीमत 22% अधिक है.

टिकटें कम बिकीं लेकिन कमाई हुई ज्‍यादा

हिंदी फिल्मों की बात करें तो 2019 में 34.10 करोड़ टिकटें बिकी थीं. जबकि 2023 में सिर्फ 27.50 करोड़ टिकटें बिकीं. वहीं बॉक्स ऑफिस की कमाई की बात करें तो हिंदी फिल्मों को 2019 में 4,831 करोड़ की तुलना में. 2023 में 5,380 करोड़ रुपए की कमाई हुई.

बाजार के जानकारों का मानना है कि दर्शकों की संख्या में आगे भी कम से कम 20-25% की गिरावट जारी रह सकती है. इसका प्रमुख कारण है दर्शक के पास घर पर मौजूद OTT के विकल्प और महंगी होती टिकटें. ऐसे में सिर्फ वे लोग मूवी ​देखने आ रहे हैं जो या तो थिएटर का एक्सपीरिएंस करना चाहते हैं या​ फिर सिनेमा के जबर फैन हैं.

Published - April 25, 2024, 07:06 IST