जनवरी से महंगी हो जाएगी होंडा की कारें

होंडा कार्स इंडिया का कहना है कि इस महीने के अंत तक मॉडलों में की जाने वाली बढ़ोतरी को अंतिम रूप दे दिया जाएगा.

जनवरी से महंगी हो जाएगी होंडा की कारें

होंडा कार्स इंडिया उत्पादन लागत में बढ़ोतरी को देखते हुए जनवरी से अपने वाहनों के दाम बढ़ाने की योजना बना रही है. कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. जापानी वाहन विनिर्माता होंडा भारत में अपने एलिवेट, सिटी और अमेज मॉडलों की बिक्री करती है. होंडा कार्स इंडिया के उपाध्यक्ष (विपणन एवं बिक्री) कुणाल बहल ने पीटीआई-भाषा के साथ बातचीत में कहा कि कंपनी उत्पादन लागत बढ़ने की वजह से इसका बोझ कम करने के लिए अगले महीने से वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी करेगी.

उन्होंने कहा कि इस महीने के अंत तक मॉडलों में की जाने वाली बढ़ोतरी को अंतिम रूप दे दिया जाएगा. हालांकि एलिवेट मॉडल को बाजार में उतारने के समय तय की गई कीमतें 23 दिसंबर तक ही वैध रहेंगी. होंडा के पहले मारुति सुजुकी, महिंद्रा एंड महिंद्रा और ऑडी इंडिया भी जनवरी, 2024 से अपने यात्री वाहनों की कीमतें बढ़ाने के संकेत दे चुकी हैं. इसके अलावा टाटा मोटर्स और मर्सिडीज-बेंज इंडिया भी मॉडलों के दाम बढ़ाने के बारे में सोच रही हैं.

मारुति और ऑडी दोनों ने कच्‍चे माल की कीमत और परिचालन लागत बढ़ने का हवाला देते हुए अगले साल एक जनवरी से भारत में अपने वाहनों की कीमत बढ़ाने की बात कही है. मारुति सुजुकी इंडिया ने एक बयान में कहा कि विभिन्‍न जिंसों के दाम बढ़ने और समग्र महंगाई की वजह से उसने जनवरी 2024 से अपने वाहनों के दाम बढ़ाने की योजना बनाई है. मारुति एंट्री लेवल की छोटी कार अल्‍टो से लेकर मल्‍टी-यूटीलिटी वाहन इनविक्‍टो की बिक्री करती है. इनकी कीमत 3.54 लाख रुपए से लेकर 28.42 लाख (एक्‍स-शोरूम दिल्‍ली) रुपए के बीच है. हालांकि कंपनी ने अभी यह नहीं बताया है कि वाहनों के दाम में कितनी वृद्धि होगी.

Published - December 3, 2023, 04:59 IST